वाराणसी गैंगरेप केस में नया मोड़! इंस्टाग्राम चैट्स से उठे सवाल, जांच में नया एंगल…

वाराणसी में एक 19 साल की लड़की द्वारा दर्ज कराए गए कथित गैंगरेप केस में अब बड़ा मोड़ आ गया है. मामले की जांच के लिए वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने SIT गठित कर दी है और जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई है.

Advertisement

यह फैसला तब लिया गया जब गुरुवार को बड़ी संख्या में आरोपी युवकों के परिजन पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंचे और उन्होंने कई वीडियो और इंस्टाग्राम चैट दिखाए. इन वीडियो में लड़की आरोपियों के साथ घूमती-फिरती सामान्य हालत में नजर आ रही है.

गैंगरेप को लेकर SIT का गठन

एफआईआर में दावा था कि 29 मार्च से 4 अप्रैल तक लड़की के साथ 23 युवकों ने गैंगरेप किया, लेकिन अब सामने आए वीडियो और इंस्टाग्राम पोस्ट से केस की दिशा ही बदल गई है. 31 मार्च के एक वीडियो में लड़की तीन आरोपियों के साथ एक रेस्टोरेंट के बाहर दिख रही है, जबकि चौथा आरोपी वीडियो बना रहा है.

जांच में यह भी सामने आया कि लड़की इस दौरान सोशल मीडिया पर सक्रिय थी और एक आरोपी से चैट करके मिलने की बात भी कर रही थी. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की ने कुछ युवकों से पैसे लेकर उनके नाम एफआईआर में नहीं डाले और कुछ से पैसों की मांग की गई थी.

पुलिस ब्लैकमेलिंग या वसूली के एंगल से मामले की जांच में जुटी

अब पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मामला ब्लैकमेलिंग या वसूली से जुड़ा तो नहीं. पुलिस कमिश्नर ने SIT गठित कर दी है, SIT में DCP, महिला IPS, ACP, सर्विलांस, SOG और एक वरिष्ठ अधिकारी को शामिल किया गया है. बता दे, सोमवार देर रात DCP वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा को हटा दिया गया. डीसीपी मीणा को डीजीपी ऑफिस अटैच कर दिया गया है.

Advertisements