Vayam Bharat

स्वाति मालीवाल का नया वीडियो आया सामने, हाथ पकड़कर उन्हें CM हाउस से बाहर निकालते दिख रहे सुरक्षाकर्मी

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास पर 13 मई को हुई बदसलूकी के बाद दिल्ली में सियासी पारा भी गरम है. इसी बीच शनिवार को AAP की तरफ से एक और वीडियो जारी किया गया है. जिसमें दिख रहा है कि 13 मई की सुबह जब स्वाति मालीवाल सीएम आवास से बाहर निकल रही थी, तब उन्हें महिला सुरक्षाकर्मी अपने साथ ले जा रही थी और उसमें वह सामान्य रूप से चल रही है.

Advertisement

इस वीडियो के बाद आम आदमी पार्टी ने भी सोशल मीडिया X पर स्वाति मालीवाल की वीडियो को पोस्ट किया है. साथ ही शुक्रवार को जब स्वाति मालीवाल तीस हजारी कोर्ट से अपना बयान दर्ज करने के बाद बाहर निकल रही थी, तो जिस तरह चलने में उन्हें तकलीफ हो रही थी, उस वीडियो को भी आम आदमी पार्टी ने जारी करते हुए लिखा है कि असलियत उजागर हो गया है. दरअसल, स्वाति मालीवाल द्वारा मुख्यमंत्री के PA विभव कुमार के खिलाफ दर्ज एफआईआर और उस पर लगाए गए संगीन आरोपों पर पहले तो आम आदमी पार्टी ने चुप्पी साधी हुई थी. लेकिन स्वाति मालीवाल द्वारा FIR दर्ज करने और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान देने के बाद आम आदमी पार्टी भी हमलावर हो गई है.

आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए सभी आरोपी को झूठा बताया और कहा कि यह सब BJP की साजिश है. स्वाति मालीवाल पर उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह कुछ दिनों से भाजपा नेताओं के संपर्क में थी और उनके इशारे पर ही यह सब कर रही है. मंत्री आतिशी ने कहा, “स्वाति मालीवाल पर एंटी करप्शन ब्यूरो का एक भर्ती घोटाले का मामला चल रहा है. अब ये मामला खत्म होने के करीब आ रहा है. इसलिए ऐसा लगता है कि भाजपा का ये जो फॉर्मूला है कि अलग-अलग नेताओं पर केस करना, उसी फॉर्मूले को स्वाति मालीवाल पर इस्तेमाल किया गया होगा.

आतिशी ने कहा हमें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि पिछले कुछ महीनों से वे (स्वाति मालीवाल) लगातार भाजपा के नेताओं के संपर्क में हैं तो दिल्ली पुलिस इस बात की जांच करे कि ये कैसा षडयंत्र है. इस पर पूरी जांच होनी चाहिए कि स्वाति मालीवाल किस तरह से भाजपा के संपर्क में थीं.”

स्वाति मालीवाल की गुरुवार देर रात एम्स में हुई मेडिकल रिपोर्ट में भी आ गई है. मेडिको लीगल रिपोर्ट में स्वाति मालीवाल को कई जगह चोटें होने की बात कही गयी है.शरीर में कुछ अंदरूनी चोटें भी आईं है. स्वाती मालीवाल का AIIMS में तीन घंटे तक मेडिकल हुआ था.

Advertisements