नया साल 2025 शुरू होने वाला है. नए वर्ष 2025 का स्वामी मंगल है. इस वर्ष शनि, बृहस्पति और राहु-केतु की स्थिति में बदलाव होगा. लेकिन ज्यादातर ये वर्ष बृहस्पति और मंगल से प्रभावित रहेगा. दुनियाभर के लोगों को आर्थिक स्थिति में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है. साथ ही, दुर्घटनाओं और युद्ध जैसी स्थितियां लग रही हैं. कुछ राशियों को इस वर्ष धन के निवेश और करियर के जोखिम पर ध्यान देना होगा. महिलाओं को अपने रिश्तों और वैवाहिक जीवन का विशेष ध्यान देना होगा. आइए जानते हैं कि यह वर्ष सभी राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है.
मेष- करियर और स्थान में बड़ा परिवर्तन हो सकता है. नौकरी के मामले में जोखिम लेने से बचें. व्यापारियों को कर्ज और निवेश के मामलों पर ध्यान देना होगा. नजदीकी रिश्तों में दिक्कत आ सकती है. विवाह और संतान के मामले में वर्ष के मध्य में सफलता मिल सकती है. यह वर्ष स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं दिखता है. हड्डियों, नसों और आंखों की समस्या से परेशानी होगी.
वृष- नौकरी में मनचाही सफलता और पद मिलने के योग हैं. व्यापार में नई शुरुआत हो सकती है, जिसमें सफलता मिलेगी. पुराने रिश्तों के ठीक होने और जुड़ने के योग हैं. विवाह और संतान के उत्तम योग वर्ष के आरम्भ और अंत में बनेंगे. इस वर्ष स्वास्थ्य कुल मिलाकर ठीक रहेगा. पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. इस वर्ष वाहन दुर्घटना से बचने का प्रयास करें.
मिथुन- नौकरी में पद और स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. व्यापार में निवेश और जोखिम लेने पर ध्यान देना चाहिए. रिश्तों के मामले में वर्ष मध्यम फलदायी होगा. आपके स्वभाव और क्रोध की वजह से रिश्ते टूट सकते हैं. इस वर्ष स्वास्थ्य में बड़ी समस्याएं हो सकती हैं. पेट, लिवर और नसों की समस्या हो सकती है. अपने खान पान की आदतों में सुधार करें.
कर्क– करियर की स्थितियों में सुधार होगा. नए अवसर मिलेंगे. धन की स्थिति ठीक होगी. नौकरी में परिवर्तन और सुधार के लिए पूरी कोशिश करें. रिश्तों में उतार-चढ़ाव रहेगा. वर्ष के मध्य तक विवाह में विलम्ब होगा. स्वास्थ्य की स्थिति में लगातार सुधार होता जाएगा. मानसिक चिंताओं और अवसाद से राहत मिलेगी. पेट और आंखों की समस्या में सुधार होगा.
सिंह- करियर में किसी भी तरह का रिस्क न लें. नौकरी छोड़कर व्यापार में जाने का प्रयास न करें. पारिवारिक रिश्तों में बिखराव की समस्या हो सकती है. आपको वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए. स्वास्थ्य को लेकर उतार चढ़ाव रह सकता है. व्यर्थ की चिंता और तनाव से परेशानी होगी. पेट, लिवर और हड्डियों की समस्या हो सकती है.
कन्या- नौकरी में स्थिरता आएगी. पैसे बढ़ेंगे. व्यापार में साझेदारी पर ध्यान देना होगा. इस वर्ष कर्ज के लेन देन में सावधानी रखें. रिश्तों के मामलों के लिए यह वर्ष अच्छा रहेगा. प्रेम संबंधों की शुरुआत होगी, जो मधुरता के साथ चलेंगे. स्वास्थ्य के मामले में यह वर्ष मिला जुला रहेगा. हृदय, आंतों और बुखार की नियमित समस्याओं से बचें.
तुला- नौकरी-व्यापार में सफलता के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे. सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे लोगों को शुभ समाचार मिल सकता है. प्रेम संबंधों की शुरुआत के योग भी बनते हैं. इस वर्ष आपके विवाह की संभावना भी है. स्वास्थ्य के मामले में इस वर्ष सुधार होगा. धीरे धीरे स्थितियों में सुधार होता जाएगा. किसी पुरानी बीमारी से छुटकारा मिल सकता है.
वृश्चिक- नौकरी की स्थिति कुल मिलाकर संतोषजनक बनी रहेगी. नया व्यापार आरम्भ हो सकता है, जो ठीक रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ेंगी. जबरदस्ती रिश्ते निभाने पड़ेंगे. बहुत सारे रिश्तों से आप खुद ही दूरियां बनाएंगे. स्वास्थ्य के लिहाज से वर्ष मध्यम दिखाई देता है. अपने तनाव और मन पर ही ध्यान देना होगा.
धनु- पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा. लेकिन दबाव भी बहुत रहेगा. व्यापार को यथास्थिति चलने दें. रिस्क न लें. व्यर्थ के पैसे मत बांटें. धन फंस सकता है. पुराने रिश्तों में काफी हद तक दूरी आएगी. हालांकि नए रिश्ते बनेंगे. इस वर्ष परिवार से काफी दूर रहना पड़ सकता है. यह वर्ष आपकी सेहत से जुड़ी समस्याएं दे सकता है.
मकर- नौकरी मिलने की और नौकरी में सुधार की सम्भावना है. व्यापार का नुकसान कम होगा. लाभ के योग बनेंगे. इस वर्ष आपके रिश्ते और मानसिक स्थिति, दोनों बेहतर होंगे. वैवाहिक जीवन और रिश्तों की समस्या हल होगी. इस वर्ष स्वास्थ्य धीरे-धीरे बेहतर होता जाएगा. सेहत को लेकर व्यर्थ की चिंता न करें. गर्भवती महिलाएं थोड़ी सावधान रहें.
कुंभ- करियर की स्थिति कुल मिलाकर मध्यम रहेगी. नौकरी को सामान्यतः चलने दें. रिस्क न लें. नए व्यापार का आरम्भ हो सकता है. पुराने लोग और रिश्ते जुड़ते चले जाएगे. इस वर्ष मनचाहा विवाह होने की संभावना बनती है. स्वास्थ्य की समस्याओं को नजरअंदाज न करें. मोटापे, रक्तचाप और पेट पर ध्यान देना होगा.
मीन- करियर के मामले में थोड़ा उतार-चढ़ाव रहेगा. नौकरी की स्थिति कुल मिलाकर ठीक रहेगी. नौकरी छोड़कर व्यवसाय में जाने का प्रयास न करें. रिश्तों और प्रेम संबंधों में कठिनाई दिखाई देती है. पुराने रिश्तों में दूरियां आ सकती हैं. रिश्तों और जिम्मेदारियों के चक्कर में अपयश मिल सकता है. स्वास्थ्य में आकस्मिक समस्याएं हो सकती हैं. कोलेस्ट्रॉल, लिवर और हृदय रोग से बचना होगा. बीमारियों को टालने से बचें.