छतरपुर में नए साल का जश्न बना दहशत, तेंदुए के हमले से घायल बच्चा अस्पताल में भर्ती

छतरपुर: जिले के किशनगढ़ में खेत में नए साल की पिकनिक मना कर लौट रहे एक बच्चे पर झाड़ी में छुपे तेंदुए ने हमला कर दिया गनीमत रही कि बच्चे के परिजन और अन्य किसान शोर मचाते हुए दौड़े और तेंदुआ बच्चे को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, घटना में घायल बच्चे को छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है.

तेंदुए के हमले से घायल हुए बच्चे के पिता प्रभु आदिवासी निवासी किशनगढ ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका बच्चा अपने अन्य दोस्तों के साथ नए साल के अवसर पर खेत में पिकनिक मना रहा था.पिकनिक मना कर सभी बच्चे घर जाने लगे तभी अचानक झाड़ी में छिपे तेंदुए ने बच्चे पर हमला कर दिया.

जिसे देखकर अन्य साथी बच्चे शोर मचाते हुए भागे, बच्चों की आवाज सुनकर प्रभु आदिवासी व आसपास के खेतों में काम कर रहे तमाम किसान शोर मचाते हुए लाठी डंडा लेकर दौड़े ,शोर सुनकर तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया, बच्चे के पैर और सर पर चोटें आई हैं.

परिजनों के द्वारा उसे किशनगढ़ अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे ,परिजनों उसे तत्काल छतरपुर जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर भर्ती घर बच्चे का उपचार किया जा रहा है, जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर आशुतोष चतुर्वेदी ने बताया बच्चे के पैर और चेहरे पर जख्म हैं ,फिलहाल बच्चे की हालत खतरे से बाहर है, उपचार जारी है.

Advertisements
Advertisement