न्यूयॉर्क: मैनहैटन में बंदूकधारी ने ऑफिस बिल्डिंग में घुसकर की अंधाधुंध फायरिंग, 5 की मौत

न्यूयॉर्क सिटी के मैनहैटन इलाके में सोमवार शाम एक भीषण फायरिंग की घटना सामने आई, जिसमें एक न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. इस हमले में कई अन्य घायल हुए हैं. घटना एक 44-मंजिला ऑफिस बिल्डिंग में हुई, जहां Blackstone और NFL का हेडक्वार्टर स्थित हैं.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, 27 साल के शेन तामुरा नाम के एक शख्स सोमवार शाम करीब 6:30 बजे बिल्डिंग में घुसा और राइफल से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बंदूकधारी नेवाडा के लास वेगास का रहने वाला बताया जा रहा है.

NYPD कमिश्नर जेसिका डिश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पुष्टि की, “फिलहाल, सीन को कंटेन कर लिया गया है और अकेले शूटर को न्यूट्रलाइज़ किया जा चुका है.”

मैनहैटन स्थित बिल्डिंग में सोमवार शाम हुई फायरिंग

न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट (FDNY) ने जानकारी दी कि उन्हें सोमवार शाम पार्क एवेन्यू स्थित इस बिल्डिंग से कॉल आई थी कि किसी को गोली लगी है. हालांकि, विभाग के प्रवक्ता ने ज्यादा जानकारी नहीं दी. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

मेयर एडम्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “न्यूयॉर्क वासियों: मिडटाउन में फिलहाल एक एक्टिव शूटर इन्वेस्टिगेशन चल रही है. कृपया उचित सुरक्षा सावधानियां बरतें और अगर आप इस इलाके में हैं तो बाहर न निकलें.” हालांकि, इस दरमियान बताया जा रहा है कि शूटर ने खुदको गोली मार ली.

एफबीआई की टीम मौके पर मौजूद

इस घटना के बाद FBI भी मौके पर पहुंची है. FBI डिप्टी डायरेक्टर डैन बॉन्जीनो ने X पर जानकारी दी कि उनकी टीम एक्टिव क्राइम सीन में सपोर्ट दे रही है. फिलहाल, पुलिस जांच कर रही है कि आरोपी का मकसद क्या था और क्या वह अकेला था या किसी नेटवर्क से जुड़ा था.

Advertisements