सफदरजंग अस्पताल से दिनदहाड़े नवजात बच्ची चोरी: मेट्रो में सफर करते हुए रूट बदलती दिखी महिला..

राष्ट्रीय राजधानी के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक सफदरजंग हॉस्पिटल से दिनदहाड़े चोरी हुई एक दिन की नवजात बच्ची को दिल्ली पुलिस ने महज चार घंटे में सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले को सुलझाते हुए 27 वर्षीय आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है.

ये घटना 15 अप्रैल को दोपहर करीब 3:17 बजे की है. यशवंत प्लेस, चाणक्यपुरी निवासी ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी ने 14 अप्रैल को सफदरजंग अस्पताल में एक बच्ची को जन्म दिया था. डिलीवरी के बाद GRG बिल्डिंग के वार्ड नंबर 5 में भर्ती कराया गया था. अगले ही दिन बच्ची अचानक वार्ड से गायब हो गई. परिवार ने काफी तलाश की लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला, तो उन्होंने तुरंत PCR कॉल कर पुलिस को सूचना दी.

आरोपी महिला तक दिल्ली पुलिस कैसे पहुंची?

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना सफदरजंग एन्क्लेव की टीम ने इंस्पेक्टर रजनीश कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक संदिग्ध महिला दिखाई दी, जिसने अपना चेहरा दुपट्टे से ढक रखा था और वह अन्य मरीजों से बातचीत करती नजर आई. जांच में पाया गया कि वह महिला बच्ची को लेकर अस्पताल से निकली और मेट्रो में सफर करते हुए रूट बदलती रही ताकि पुलिस को गुमराह कर सके.

CCTV फुटेज के विश्लेषण और TSR (ऑटो) की ट्रैकिंग के बाद पुलिस आरोपी महिला तक पहुंची, जो मालवीय नगर की गुलक वाली गली में रहती है. वहां छापा मारकर बच्ची को उसके कब्जे से सकुशल बरामद कर लिया गया.

झूठे गर्भ की सच्चाई आई सामने

गिरफ्तार महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है, जो मालवीय नगर के गुलक वाली गली निवासी पिंकू नाम के व्यक्ति की पत्नी है. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि वह 7 साल से शादीशुदा है और अब तक संतान नहीं होने के चलते मानसिक तनाव में थी. उसने अपने पति को झूठ बोल दिया कि वह गर्भवती है और अस्पताल में भर्ती होने का बहाना बनाकर 14 अप्रैल को घर से निकल गई. अगले दिन उसने नवजात बच्ची को अगवा कर उसे अपनी संतान बताकर घर लौट आई.

पुलिस की तत्परता से बच्ची सकुशल बरामद

दिल्ली पुलिस ने मात्र 4 घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया और महिला को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में FIR संख्या 162/2025, धारा 137(2) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है.

Advertisements
Advertisement