छत्तीसगढ़ के बालोद जिले चिटौद (पुरूर) में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां नवजात शिशु के जन्म के बाद उसे नहर में फेंक दिया गया। कुछ देर बाद एक आवारा कुत्ता मासूम के शव को घसीटकर ले जा रहा था, जिसे देखकर राहगीरों की रूह कांप गई। लोगों ने तत्काल कुत्ते को भगाया और पुलिस को सूचना दी।
मामला पुरूर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार तड़के सुबह की हो सकती है। क्योंकि शिशु का शरीर पूरी तरह विकसित था और देखने से प्रतीत हो रहा था कि जन्म के कुछ ही घंटों बाद उसे नहर में फेंका गया। कुत्ते के नोचने से सिर पर चोट के निशान मिले हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि नवजात की मौत पहले हुई या बाद में।
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से होगा खुलासा
पुरूर थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। प्राथमिक जांच के आधार पर अपराध दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कृत्य किसने किया है।