सोनभद्र में नवजात को खेत में दफनाया, 30 मिनट में हुई मौत, दिल दहला देने वाली घटना!

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के जुगैल थाना क्षेत्र में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने ममता को शर्मसार कर दिया है. चौरा में बंद पड़ी बालू साइड के पास एक सफेद बोलेरो से उतरी एक महिला ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद उसे तुरंत खेत में दफना दिया. इस दिल दहला देने वाली घटना ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है और लोग महिला को कोस रहे हैं.

यह घटना तब हुई जब एक सफेद रंग की बोलेरो में कुछ लोग आए और चौरा स्थित बालू साइड के पास रुक गए। ऐसा लगता है कि वे प्रसूता के बच्चे को जन्म देने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही शिशु का जन्म हुआ, एक महिला गाड़ी से उतरी, उसने नवजात की नाल अलग की और बच्चे को पास के खेत में ले जाकर मिट्टी से दबा दिया। इसके बाद वे तुरंत अपनी बोलेरो में बैठकर चोपन की ओर भाग गए.

शुरुआत में आसपास के लोग कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन एक चरवाहे ने पास जाकर देखा तो वह दंग रह गया. चरवाहे के अनुसार, उसने देखा कि एक महिला जल्दबाजी में बच्चे को मिट्टी से ढककर चली गई. जब तक लोग कुछ कर पाते, बोलेरो सवार फरार हो चुके थे.

घटना के बाद, मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। जब लोगों ने नवजात को देखा, तो वह जिंदा था, लेकिन इस क्रूरता के कारण आधे घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई.

पुलिस को इस घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि बोलेरो सवारों की पहचान हो सके.

इस घटना ने एक बार फिर समाज में मानवता के पतन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisements
Advertisement