- दमोह : जिले से एक संवेदनशील मामला सामने आया है.हटा ब्लॉक की भाटिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले कुटरी गांव में रविवार दोपहर एक नवजात बच्ची तालाब किनारे कपड़े में बंधी हुई मिली.बच्ची को सबसे पहले ग्रामीणों ने देखा और तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी.समय पर मिली मदद से मासूम की जिंदगी बच गई। फिलहाल बच्ची जिला अस्पताल दमोह के एसएनसीयू वार्ड में भर्ती है और डॉक्टरों ने उसकी हालत सामान्य बताई है.
गांव के ही निवासी गोलू मिश्रा ने बताया कि तालाब किनारे गए कुछ ग्रामीणों को रोने की आवाज सुनाई दी.जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी हुई तालाब किनारे पड़ी थी.यह दृश्य देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गए. तुरंत उन्होंने गांव के कोटवार को इसकी सूचना दी.कोटवार ने पुलिस को खबर दी, जिसके बाद हटा थाने की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने मासूम को तत्काल अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की.पहले उसे भाटिया के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां साफ-सफाई कर प्राथमिक उपचार दिया गया.इसके बाद बच्ची को हटा अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी हालत स्थिर है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची को किसने और क्यों तालाब किनारे फेंका.पुलिस का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण जांच में दिक्कतें आ रही हैं, क्योंकि तालाब के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं.इसी वजह से घटना के पीछे के आरोपी तक पहुंचना चुनौतीपूर्ण साबित हो रहा है.हालांकि पुलिस लगातार आसपास के ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है और हर संभव जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
इस घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि मासूम को इस तरह फेंक देना अमानवीय कृत्य है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं, कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए बच्ची को सुरक्षित बचाने में ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता की सराहना की है.
दमोह जिले में घटी यह घटना एक बार फिर समाज में बेटियों की स्थिति और सोच पर सवाल खड़े करती है.बच्ची को समय पर बचा लिया गया, लेकिन यह सवाल बना हुआ है कि आखिर मासूम को मौत के मुंह में धकेलने जैसा अमानवीय कदम किसने और क्यों उठाया.पुलिस की जांच आगे बढ़ने के साथ ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आने की उम्मीद है