नवजात बच्ची को नदी किनारे झाड़ियों में फेंका:जशपुर में राहगीरों ने सुनी रोने की आवाज, पुलिस ने बचाया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बगीचा थाना क्षेत्र के राजपुरी नदी के किनारे झाड़ियों में एक नवजात बच्ची मिली। राहगीरों ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी। उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। बगीचा थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।

Advertisement1

बगीचा के खंड चिकित्सा अधिकारी सुनील लकड़ा के अनुसार, ठंड की वजह से बच्ची को हाइपोथर्मिया हो गया था। उनका इलाज जारी है। बेहतर इलाज के लिए बच्ची को जिला अस्पताल भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्ची को झाड़ियों में छोड़ने वालों की तलाश जारी है।

 

Advertisements
Advertisement