बहराइच के बभनियावाँ में नवनिर्मित पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन, डीएम और एसपी रहे मौजूद

उत्तर प्रदेश: बहराइच में जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह द्वारा थाना पयागपुर क्षेत्र अन्तर्गत बभनियावाँ में क्षेत्रीय संभ्रान्तजनों की उपस्थिति में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर जनसहयोग से नवनिर्मित पुलिस चौकी का बच्चे से फीता कटवाकर उद्घाटन किया गया. उदघाटन अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने बताया गया कि नई पुलिस चौकी स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सेवा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. चौकी के निर्माण से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था स्थापित होगी तथा आपातकाल की स्थिति में लोगों को नजदीकी पुलिस चौकी से सहायता मिल सकेगी.

Advertisement1

चौकी के निर्माण से अपराध की रोकथाम में भी पुलिस चौकी की भूमिका अहम होगी. डीएम ने कहा कि क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बेहतर होने से क्षेत्र का विकास भी बेहतर ढंग से हो सकेगा. कार्यक्रम को अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा, उप जिलाधिकारी पयागपुर अश्वनी कुमार पाण्डेय, पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर राज सिंह, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा ने भी सम्बोधित किया.

कार्यक्रम का संचालन चौकी प्रभारी शिवम कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया. इस अवसर पर थाना प्रभारी पयागपुर करूणाकर पाण्डेय, पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण, प्रधान मल्लावां श्रवण द्विवेदी, बीआरसी राजेश मिश्रा सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, संभ्रान्तजन तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement