Uttar Pradesh: अमेठी में मानकों को दरकिनार कर एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत का सड़क बनाना ठेकेदार को महंगा पड़ गया. जांच में लापरवाही मिलने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने कार्यदाई संस्था को ब्लैक लिस्ट करने के लिए डिवीजन को आख्या भेज दिया है. पीडब्ल्यूडी द्वारा की गई कार्रवाई से जिले में काम कर रहे अन्य कार्यदाई संस्थाओ में हड़कंप मचा हुआ है.
दरअसल ये पूरा मामला अमेठी तहसील के कमासिन ग्राम सभा का है. जहां पंडित के पुरवा तक राज्य सड़क निधि योजना के तहत करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण हो रहा था, जिसकी लागत एक करोड़ 16 लख रुपए से अधिक थी. सड़क का निर्माण सुल्तानपुर की सुपर कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही थी. सड़क निर्माण के अगले दिन ही ग्रामीणों ने हाथों और पैरों से नवनिर्मित सड़क की गिट्टियां उखाड़ दी और कार्यदाई संस्था पर मानकों को दरकिनार कर सड़क निर्माण का आरोप लगाया.
मामले की जांच की तो मामला सही पाया गया. अधिकारियों की जांच में पाया गया कि बिना साइट की सफाई किए ही सड़कों को बना दिया गया जिससे गिट्टियां उखड़ने लगी.ठेकेदार द्वारा कराए गए काम को निरस्त कर दिया गया और ठेकेदार द्वारा कराई गई पीसी और प्राइमर कोर्ट को उखाड़ कर साइड से हटा दिया गया।अब मानको को पूरा करते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा फिर से सड़क को बनवाएगी.