Left Banner
Right Banner

फांसी के फंदे से लटकता मिला नवविवाहिता का शव: पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप 

Madhya Pradesh: सीधी जिले के सिटी कोतवाली थाना अंतर्गत जोगीपुर में घर के अंदर एक नवविवाहिता का फांसी के फंदे में शव लटकता मिला.

सूचना मिलने पर पहुंचे मृतिका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली थाना प्रभारी एवं पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है. शिकायती पत्र में शेरबहादुर पिता स्व. उदयपाल सिंह निवासी ग्राम रत्यौरा, थाना कोरांव, जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश ने कहा है कि दो वर्ष पूर्व उन्होने अपनी बेटी खुशी सिंह की शादी जोगीपुर निवासी धर्मेन्द्र सिंह पिता हीरालाल सिंह चौहान के साथ की थी.

विवाह के दौरान उन्होने अपनी हैसियत से ज्यादा शादी में खर्च किया था. ससुराल में बेटी के आने पर गाड़ी की मांग लगातार करते हुए मारपीट की जा रही थी. इसकी शिकायत बेटी द्वारा फोन पर कई बार की गई थी. उनके द्वारा अपने दामाद को काफी समझाने का प्रयास भी किया गया। अभी 10 जून 2025 की शाम करीब 5 बजे बेटी खुशी को जान से मारकर घर में कमरे के अंदर पंखे से लटकाकर फांसी का रूप देने का प्रयास किया गया.

जब सूचना पाकर वह मौके पर पहुंचे तो बेटी के दोनो पैर जमीन से लगे हुए थे तथा कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। ऐसे में साफ है कि उनकी बेटी को मारकर फांसी में शव को लटकाया गया था। मृतिका के शरीर के दोनो हांथ में नाखून के निशान थे। वहीं मृतिका के पति, ससुर, सास, ननद के हांथों में भी नाखून के खरोंच के निशान बने हुए थे। पीडि़त पिता ने पुलिस प्रशासन से इंसाफ दिलाने की मांग की है.

Advertisements
Advertisement