बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के भवानीपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नारायणपुर गांव में रहने वाले राजा कुमार शर्मा ने अपनी पत्नी सपना कुमारी की गुमशुदगी की शिकायत थाने में दर्ज कराई है.
राजा कुमार शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 11 नवंबर 2024 को हिंदू रीति-रिवाज से सपना कुमारी से हुई थी. शुरुआत में सबकुछ सामान्य था, लेकिन बीते रविवार को उसकी पत्नी अचानक घर से गायब हो गई
राजा ने आरोप लगाया कि गांव का ही युवक सूरज कुमार उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया है. इसके साथ ही सपना 60 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और जेवरात भी लेकर गई है.
पति का कहना है कि गांव के लोगों ने कुछ दिन पहले सपना और सूरज को एक साथ देखा भी था, लेकिन तब किसी ने ध्यान नहीं दिया. अब पत्नी के अचानक लापता होने से वह काफी परेशान है.
परजनों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
राजा कुमार शर्मा ने भवानीपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि उसे समझ नहीं आ रहा कि पत्नी खुद गई है या किसी ने जबरन भगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल महिला और उसके साथ फरार युवक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.