छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शादी के तीसरे दिन नवविवाहिता ने मायके में टॉयलेट के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें वो अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार वालों को परेशान नहीं करने की बात लिखी है। वहीं, सगाई के बाद युवती ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। घटना कोटा थाना क्षेत्र की है।
डीएसपी नुपूर उपाध्याय ने बताया कि, अमाली गांव की रहने वाली लक्ष्मी भैना (23) की शादी 15 अप्रैल को जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा में दुआस भैना के साथ हुई थी। शादी के बाद दूसरे दिन सुबह विदाई हुई। इस दौरान उसके साथ बुआ और मामी भी गई थी। उसी शाम मायके वाले उसे लेने के लिए जांजगीर गए। रात को उसे लेकर गांव आ गए।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट में लगाई फांसी
बताया जा रहा है कि, रातभर लक्ष्मी अपने मायके में थी। 17 अप्रैल की सुबह वो सोकर उठी, तब सब कुछ ठीक था। वो घर के पीछे बाड़ी में बने टॉयलेट की तरफ गई थी। काफी देर तक वो घर नहीं आई, तब परिजन उसे देखने गए, जहां अंदर में युवती की लाश फांसी के फंदे पर लटकती मिली।
आनन-फानन में परिजनों ने फांसी का फंदा काटकर उसे नीचे उतारा। इसके बाद उसे कोटा स्थित स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। साथ ही परिवार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया।
सुसाइड नोट में लिखा- अपनी मर्जी से कर रही हूं आत्महत्या
जांच के दौरान पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। युवती के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने और परिवार-वालों को परेशान नहीं करने का जिक्र किया है। हालांकि आत्महत्या की वजह नहीं लिखी गई है। सुसाइड नोट जब्त कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस दौरान युवती के ससुराल वालों को भी थाने बुलाकर बयान दर्ज किया गया।
परिजन बोले- सगाई के बाद से खुश नहीं थी युवती
जांच अधिकारी एसआई मीना ठाकुर ने बताया कि, सगाई के बाद युवती ने अपने भाई को शादी नहीं करने की बात कही थी। उसने अपने भाई से अपने होने वाले पति दुआस भैना के बारे में भी पूछताछ की थी। तब उसने लड़के को उसके लिए अच्छा बताकर शादी करने के लिए कहा था।
इसके बाद सबकुछ सामान्य चल रहा था। शादी के बाद जब उसे मायके वाले ससुराल से लेकर घर आए, तब भी उन्हें कुछ अनहोनी की आशंका नहीं थी। फिलहाल, पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है।