Left Banner
Right Banner

‘पेपर टल जाए इसलिए…’ दिल्ली में छात्रों ने ही दी थी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने खोला राज

दिल्ली में पिछले दिनों कई स्कूलों में ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने एक हैरान करने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि करीब 3 स्कूलों में ये धमकी उन्हीं स्कूलों के छात्रों के ओर से दी गई थी.

जानकारी के अनुसार, जिन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी उनमें से एक वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल भी था, जिसे 28 नवंबर को रोहिणी प्रशांत विहार पीवीआर मल्टीप्लेक्स में रहस्यमय विस्फोट होने के एक दिन बाद एक धमकी भरा ईमेल मिला था. पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह ईमेल स्कूल में ही पढ़ने वाले भाई-बहनों ने भेजा था क्योंकि वे चाहते थे कि परीक्षा स्थगित कर दी जाए.

अधिकारी ने कहा, काउंसलिंग के दौरान, दोनों छात्रों ने खुलासा किया कि उनके मन में ये विचार स्कूलों को बम की धमकी देने की पिछली घटनाओं से मिला था. उनके माता-पिता को चेतावनी दिए जाने के बाद उन्हें जाने की अनुमति दी गई.

इसी तरह, एक अन्य पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रोहिणी और पश्चिम विहार स्थित दो और स्कूलों को उनके छात्रों ने धमकी भरे ईमेल भेजे थे. इसकी भी वजह यही थी कि स्टूडेंट चाहते थे कि स्कूल बंद रहे.

11 दिन में 100 से अधिक स्कूलों को धमकी

बम की धमकियों के कारण पिछले 11 दिनों में दिल्ली के 100 से अधिक स्कूलों में अफरा-तफरी मच गई है. पुलिस ने पाया है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) के माध्यम से भेजे गए थे, जिससे उनके लिए अपराधियों का पता लगाना मुश्किल हो गया था. इस साल मई के बाद से 50 से अधिक बम धमकी वाले ईमेल ने दिल्ली में न केवल स्कूलों बल्कि अस्पतालों, हवाई अड्डों और एयरलाइन कंपनियों में डर का माहौल पैदा किया है.

Advertisements
Advertisement