Vayam Bharat

शार्क टैंक की जज की मौत की खबर वायरल, विनीता सिंह ने इसे बताया फर्जी, जताई नाराजगी

शुगर कॉस्मेटिक्स की CEO और रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया की जज विनीता सिंह ने अपनी मौत की खबर अफवाह बताया है. उन्होंने आज (शनिवार, 20 अप्रैल) अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement

इतना ही नहीं कुछ खबरों में विनीता सिंह की गिरफ्तारी की झूठी खबरें भी वायरल हो रही हैं. उन्होंने अफवाह को रोकने के लिए मुंबई क्राइम ब्रांच, मेटा (फेसबुक की पेरेंट कंपनी) और मुंबई साइबर पुलिस को शिकायत की, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिए जाने के बाद X पर एक पोस्ट शेयर की है.

पोस्ट में शुगर कॉस्मेटिक्स CEO ने अपनी पोस्ट में एक भ्रामक रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसका टाइटल था- ‘भारत के लिए एक कठिन दिन: हम विनीता सिंह को अलविदा कहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘सोशल मीडिया पर 5 हफ्तों से अपनी मौत और गिरफ्तारी की फर्जी खबरों से डील कर रही हूं. हालांकि, पहले इसे नजर अंदाज किया, बाद में मेटा और मुंबई साइबर पुलिस को रिपोर्ट की, लेकिन कुछ मदद नहीं मिली. इससे निपटने का सबसे बुरा हिस्सा तब होता है, जब लोग खबर की पुष्टि के लिए मां को फोन करते हैं.

उन्होंने सोशल मीडिया यूजर्स से मिस इनफॉर्मेंशन कैम्पेन को संभालने के तरीके के बारे में सुझाव मांगे हैं. उनकी पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए, कई सोशल मीडिया यूजर्स ने चिंता व्यक्त की और अधिकारियों से फर्जी खबरों के प्रसार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया.

मुंबई पुलिस ने भी पोस्ट का जवाब देते हुए विनिता सिंह से उन तक पहुंचने को कहा है. इसके बाद सिंह ने मदद के लिए उन्हें धन्यवाद दिया.

विनीता सिंह एक बिजनेसवुमेन हैं. वो ब्यूटी ब्रांड ‘शुगर कॉस्मेटिक’ की सीईओ और को-फाउंडर हैं. इंडिया में विनीता सक्सेसफुल बिजनेसवुमेन की लिस्ट में शामिल हैं. लाखों की नौकरी ठुकराकर अपना काम शुरू करने के लिए दिन-रात मेहनत की. पहले बिजनेस के लिए लोन नहीं मिला, दूसरा 5 साल में बंद करना पड़ा, लेकिन उसने हार नहीं मानी.

देर से ही सही, उनकी मेहनत रंग लाई और ‘शुगर कॉस्मेटिक्स’ ब्रांड लॉन्च करके वह देश की तेजी से उभरती बिजनेस वुमन बन गई. विनिता बताती हैं, कि आज मेरे साथ 2500 महिलाएं काम कर रही हैं. हमने 2015 में यह ब्रांड लॉन्च किया और अभी इसका टर्नओवर करीब 500 करोड़ रुपए है. इस साल हमारा टर्नओवर का टारगेट 700 करोड़ रुपए है.

Advertisements