भारत में डिजिटल क्रांति के बीच NEWZO ऐप सफलता की सीढ़ी चढ़ता जा रहा है. मात्र कुछ महीनों के भीतर ही 5 लाख डाउनलोड्स का आंकड़ा पार करते हुए, यह ऐप लाखों भारतीयों की पहली पसंद बनता जा रहा है. ऐप्स की भीड़ में NEWZO ने अपने अनोखे फ़ीचर्स और ट्रांसपेरेंट पॉलिसी के कारण डिजिटल युग में अपनी अलग पहचान बना ली है. NEWZO एक शेयरिंग अर्निंग ऐप है, जहां यूज़र्स को ख़बरें पढ़ने और शेयर करने पर अतिरिक्त इनकम जनरेट करने का मौक़ा मिलता है.
NEWZO ऐप धीरे-धीरे भारत के हर कोने तक पहुँच रहा है. फ़िलहाल NEWZO ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, और बिहार जैसे राज्यों में अनोखा प्रदर्शन किया है. हर छोटी से लेकर बड़ी खबरें लोगों तक पहुँचाई है. यही कारण है कि धीरे-धीरे हर राज्य के लोग ख़बरों को पढ़ने और शेयर कर अतिरिक्त कमाई के लिए NEWZO पर भरोसा कर रहे हैं. यदि पूरे भारत की बात करें तो 20 से ज़्यादा राज्यों में NEWZO ऐप को देखा व पढ़ा जा रहा है.
कमाई के मामले में रिकॉर्ड
बात करें छत्तीसगढ़ के यूज़र्स की तो छत्तीसगढ़ वासियों ने अब तक 2 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है. वहीं, मध्यप्रदेश के यूज़र्स ने 1.5 लाख रुपये तक की कमाई की है, जबकि बिहार के लोगों ने 60,000 रुपये तक अर्न किए हैं. इन आंकड़ों से यह साफ़ कि NEWZO लोगों के भरोसे पर खरा उतरा है.
25 करोड़ व्यूज का माइलस्टोन
NEWZO ऐप ने अबतक 25 करोड़ से ज़्यादा का व्यू जनरेट कर लिया है, जो कि एक बड़ी उपलब्धि है. बात मंथली व्यू की करें तो यह बढ़कर 2 करोड़ पहुँच चुका है. जो एक कम समय में बड़ी उपलब्धि है. इस बढ़त ने NEWZO को भारत का एक प्रमुख और भरोसेमंद ट्रैफिक बूस्टर ऐप बना दिया है.
सुरक्षित और भरोसेमंद प्लेटफ़ॉर्म
NEWZO न केवल एक शानदार शेयरिंग और अर्निंग ऐप है, बल्कि पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट और सुरक्षित भी है. ये ऐप आपको हर धोखाधड़ी से बचाकर सुरक्षित ट्रांज़ैक्शन का मौक़ा देता है. NEWZO ने अपने अलग फ़ीचर्स के कारण लाखों लोगों का दिल जीत लिया है. यह ऐप ना सिर्फ खबरें पढ़ने और शेयर करने का जरिया बना है, बल्कि डिजिटल युग में अतिरिक्त इनकम का बेहतरीन विकल्प भी है.
इस लिंक को क्लिक कर अभी ऐप डाउनलोड करें और पैसा कमाएं-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.lalluram.shareware&hl=en_IN
ज़्यादा जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-
https://newzo.in/s/index.php