‘अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं, भेजे में गोली मारेंगे’, मंदिर से घंटा चुराने वाले चोर को SP ने दी वार्निंग

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में मंदिर से घंटा चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने रविवार की सुबह एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया. पैर में गोली लगने से चोर घायल हो गया, जिसे एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अगली बार चोरी की तो पैर में नहीं भेजे में गोली मारेंगे.

Advertisement

संभल एसपी ने चोर से पूछा कि मंदिरों में घंटा चोरी क्यों करते हो? उन्होंने आगे चोर को चेतावनी देते हुए कहा, “अगर आगे से चोरी करते हुए दिखाई दिए तो इस बार पैर में नहीं बल्कि भेजे में लगेगी.. कहां लगेगी? भेजे में लगेगी.”

27 अक्टूबर को चोरी किया था मंदिर से घंटा

बता कि एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार हुए चोर ने 27 अक्टूबर को मंदिर से घंटा चोरी किया था. इससे पहले भी वो चोरी की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस की गोली से घायल होने के बाद उसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया. यहीं एसपी ने आकर उससे पूछताछ की, जिसके बाद वो एसपी के सामने ही कान पकड़कर गिड़गिड़ाने लगा.

बदायूं का रहने वाला है आरोपी

आरोपी की पहचान बदायूं जिले के इस्लामनगर इलाके के रहने वाले शानू के रूप में हुई है, जोकि पहले भी कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसे पुलिस ने दीपावली त्योहार के दौरान सतर्कता के चलते रोका था, इसी दौरान पुलिस के साथ उसकी मुठभेड़ हुई थी, जिसमें उसके पैर में गोली लगी थी.

Advertisements