लग्जरी-कारों से NH जाम किया…रईसजादों की गाड़ियां जब्त:हाईकोर्ट की फटकार के बाद 7 युवकों पर FIR; 2000 का जुर्माना भरकर छूटे थे

बिलासपुर में नेशनल हाईवे-130 जाम करने के मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद पुलिस ने लग्जरी कारों को जब्त कर लिया है। साथ ही रसूखदार लड़कों पर FIR भी दर्ज की गई है। वहीं, जल्द ही उनकी गिरफ्तारियां भी की जाएगी।

Advertisement

बता दें कि शहर के कुछ रसूखदार और प्रभावशाली लड़कों ने अपनी लग्जरियस कारों को बीच सड़क पर खड़ी कर जाम कर दिया था, जिससे लोग परेशान होते रहे। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मात्र 2000 की चालानी कार्रवाई कर उन्हें छोड़ दिया था, जिसके बाद हाईकोर्ट ने खुद इस मामले में संज्ञान लिया।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने बिलासपुर पुलिस से पूछा था कि इन लग्जरी गाड़ियों को जब्त क्यों नहीं किया गया। इसी के साथ कोर्ट ने सरकार से शपथपत्र में जवाब भी मांगा था। इस सख्ती के बाद सकरी थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

जानिए क्या है पूरा मामला ?

भाजपा नेता के करीबी और कांग्रेस नेता रहे विनय शर्मा के बेटे वेदांश शर्मा ने दो नई लग्जरी और महंगी कार खरीदी। इस दौरान वह अपने दोस्तों के साथ टोयोटा शो रूम गया था। जहां उसने अलग-अलग पोज में वीडियो बनवाया। उसके साथ ब्लैक कलर की गाड़ियों का काफिला था।

जिसके बाद बाकायदा इसे इंस्टाग्राम में भी अपलोड किया गया था, जो वायरल होने के बाद डिलीट कर दिया गया। पुलिस ने पहले इन रईसजादों से केवल 2-2 हजार रुपए चालान वसूल कर उन्हें छोड़ दिया था। अब सभी युवकों की गिरफ्तारियां भी की जा रही है।

हाईकोर्ट ने कहा- ऐसी शरारतें चिंताजनक

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस बीडी गुरु की डिवीजन बेंच ने कहा कि यह बेहद चिंता की बात है कि बार-बार हाईवे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की शरारतें दोहराई जा रही हैं। ये लोग न सिर्फ खुद की जान जोखिम में डालते हैं बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं।

चीफ जस्टिस ने जताई नाराजगी, कहा- कानून व्यवस्था को चुनौती

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने पुलिस की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब कोई रईस बच्चा इस तरह की हरकत करता है, तो पुलिस की ढिलाई और ज्यादा चिंताजनक हो जाती है। न जुर्माना असरदार है, न ही गाड़ियां जब्त की गईं।

इसके अलावा मोटर व्हीकल एक्ट या अन्य एक्ट के तहत केस दर्ज नहीं किया गया। जबकि यह सार्वजनिक सड़क को बाधित करने और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का मामला है। हाईकोर्ट के संज्ञान लेने के कुछ ही घंटों में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए सभी कारों को जब्त कर ली है।

इन धाराओं के तहत हुई कार्रवाई

हाईकोर्ट की सख्ती के बाद एसएसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर इस मामले में सकरी थाने में बीएनएस की धारा 126 (2), 285, 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। सभी महंगी गाड़ियों को थाने लाकर जब्त की गई हैं।

इधर, नशेड़ी चालक पर 10 हजार रुपए जुर्माना

इधर, सरप्राइज चेकिंग के दौरान बीते रविवार (20 जुलाई) की रात नशे में धुत कार सवार युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। ब्रेथ एनालाइजर से जांच के बाद उसे कार से नीचे उतारा गया। उसकी कमर पर पिस्टल नुमा हथियार दिखा। पुलिस ने उसे युवक की कमर से निकाला तो वह एयरगन निकला।

युवक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए जुर्माना किया। दरअसल, पुलिस हर हफ्ते अलग-अलग चौराहों पर सरप्राइज चेकिंग करती है। 20 जुलाई की शाम महाराणा प्रताप चौक समेत कई चौराहों पर पुलिस जांच में जुटी थी। तभी एक्सयूवी 700 कार सीजी 11 बीयू 2504 को जवानों ने रोका।

कार में रामा वर्ल्ड कॉलोनी निवासी अर्चित केडिया (19) पिता उत्तम केडिया शराब के नशे में था। उसे नीचे उतरने की बात कहने पर युवक पहले तो बहस करने लगा। जवानों ने ब्रेथ एनालाइजर से जांच की तो वह नशे में मिला।

जवानों ने युवक को कार से उतारा तो उसकी कमर में पिस्टल दिखी। कव्हर निकाल कर जवानों ने जांच की तो वह एयरगन निकला। युवक के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई है।

Advertisements