NHM कर्मचारियों ने की मांग पर विचार करने की अपील:स्वास्थ्य मंत्री बोले-6 सदस्यों की कमेटी समीक्षा करेगी, 

NHM कर्मचारियों ने शनिवार को प्रेसवार्ता कर मुख्यमंत्री से मांगों पर विचार करने की अपील की है। कर्मचारियों का कहना है कि सरकार जिन पांच मांगों को पूरा करने की बात कह रही है, इसका खंडन करते हैं। सरकार कर्मचारियों की सभी 10 जायज मांगों पर विचार करें और जल्द फैसला ले।

Advertisement1

इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि NHM कर्मियों की मांगों पर सरकार सकारात्मक रूप से विचार कर रही है। इसके लिए 6 सदस्यों की टीम बनाकर समीक्षा की जाएगी। जिसमें वित्त के जानकार, प्रशासनिक अफसर जैसे लोग शामिल हैं। इनकी एक समय सीमा के भीतर राय ली जाएगी।

इसके अलावा अन्य राज्यों में किस प्रकार की स्थिति है, सभी को देखते हुए भविष्य में निर्णय लिया जाएगा। यह भविष्य में लागू करने योग्य होगा, तो लागू भी करेंगे। फिलहाल 10 में से पांच मांगों को पूरा किया जा रहा है। अन्य मांगों पर समीक्षा के बाद निर्णय लिया जाएगा।

16 हजार संविदा NHM कर्मचारियों ने दिया है सामूहिक इस्तीफा

छत्तीसगढ़ के 16 हजार संविदा NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। रायपुर जिला NHM संघ के संगठन मंत्री अमन दास ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि, CMHO डॉ मिथिलेश चौधरी ने कहा कि ज्ञापन लिया गया है, लेकिन स्वीकार नहीं किया गया है।

रायपुर में 1600, दुर्ग में 850 और रायगढ़ में 500 NHM कर्मचारियों ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में NHM संविदा कर्मचारियों की हड़ताल जारी है। अब स्वास्थ्य विभाग की चेतावनी के बाद एक्शन शुरू हो गया है।

बते बुधवार को 25 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है। इसमें NHM संविदा कर्मचारी संगठन के प्रदेश संरक्षक हेमंत सिन्हा और महासचिव कौशलेश तिवारी के नाम भी शामिल हैं।

इस कार्रवाई पर NHM संविदा कर्मचारियों का कहना है कि, सिस्टम दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। बातचीत के रास्ते शासन-प्रशासन स्तर पर बंद कर दिए गए हैं। ऐसे में प्रोटेस्ट ही एक मात्र विकल्प है, जो जारी रहेगा।

बता दें कि, कर्मचारियों ने अलग-अलग तरह से प्रदर्शन किया। पीएम-सीएम और स्वास्थ्य मंत्री का मुखौटा पहनकर डांस किए। खून से लेटर भी लिख चुके

Advertisements
Advertisement