राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आतंकवादी घुसपैठ के मामलों की जांच तेज़ कर दी है. इसी सिलसिले में केंद्रीय एजेंसी की टीम ने गुरुवार को जम्मू के रियासी, उधमपुर और रामबन समेत कई इलाकों में छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान एनआईए की टीम के साथ सीआरपीएफ के जवान भी तैनात थे.
एजेंसी के आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि एनआईए ने जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी आतंकवादियों की घुसपैठ से जुड़े मामलों के दर्ज होने के बाद छापेमारी की कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि संभाग में नौ स्थानों पर छापेमारी की गई.
एक सूत्र ने बताया कि आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े मामलों में रियासी, डोडा, उधमपुर, रामबन और किश्तवाड़ में कई स्थानों पर एनआईए की छापेमारी चल रही थी. इस अभियान के दौरान एनआईए अधिकारियों को पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मदद कर रहे हैं.
इस छापेमारी अभियान का मुख्य उद्देश्य आतंकवादी घुसपैठ से जुड़े नेटवर्क को खत्म करना है. जिसमें ओवरग्राउंड वर्कर, आत्मसमर्पण करने वाले आतंकवादी, संदिग्ध गाइड और शरणदाता शामिल हैं.