Vayam Bharat

बेगूसराय में NIA की छापेमारी, नक्सली कनेक्शन को लेकर बिहारी पासवान समेत पांच को उठाया

बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एनआईए ने बुधवार को तेताय थाना क्षेत्र के पाली गांव में बड़ी कार्रवाई की है. जहां एनआईए की टीम ने नक्सली होने और नक्सली संगठनों से सांठ-गांठ होने के आरोप में बिहारी पासवान समेत पांच संदिग्धों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

बेगूसराय में एनआईए की छापेमारी: जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापेमारी कर तेयाय थाने के पाली गांव में कपिलेश्वर पासवान के पुत्र राकेश कुमार उर्फ बिहारी पासवान सहित उनके दो पुत्र एक पुत्री और पत्नी समेत कुल पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद टीम अपने साथ ले गईं. पिछले दिनों बेगूसराय में नक्सली संगठन की गतिविधियों में तेजी आ रही थी. इस नक्सलियों का ग्रुप बेगूसराय के बाहर के नक्सलियों से जुड़ा है.बिहारी पासवान का दक्षिण भारत के नक्सलियों से कनेक्शन: बुधवार की सुबह पाली स्थित तीन मंजिले मकान को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया. परिवार के लोगों को कोई मौका नहीं दिया गया. ग्रामीणों के अनुसार पुलिस टीम के साथ एनआईए की टीम शामिल थी. जानकारी के अनुसार बिहारी पासवान नक्सलियों का एरिया कमांडर होने के साथ साथ उसका कनेक्शन दक्षिण भारत के नक्सलियों से है. जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है.

“पुलिस के साथ एनआईए की टीम सुबह घर पहुंची. घर की छापेमारी के बाद टीम ने पांच लोगों को हिरासत मे लेकर अपने साथ चली गई. जिसमें बेटा, बहु, दो बेटा और एक पोती शमिल है. टीम किस कारण से यहां आई थी कोई जानकारी नहीं है.” -कपिलेश्वर पासवान, पिता

सुबह पांच बजे पहुंची टीम: छापेमारी के संबंध में बिहारी पासवान के पिता कपिलेश्वर पासवान ने बताया की टीम सुबह पांच बजे उनके पुलिस और एनआईए की टीम घर पहुंची और घर को चारों तरफ से घेर लिया. छापेमारी का यह सिलसिला कई घंटे तक चलती रही. उन्होंने बताया की उन्हें नहीं पता की टीम किस कारण से यहां आई थी.

घर से मिला 50 हजार: वहीं घटना के संबंध में बिहारी पासवान की मां ने बताया की अचानक से पहुंची टीम के द्वारा घर के किसी सदस्य को घर के अंदर नहीं जाने दिया गया. घर में रखे पचास हजार रुपये के संबंध मे पूछा कि यह पचास हजार रुपया कहा से आया. उस पैसे को जमीन खरीदने के लिय पैसा जमा करने की बात बताई गई.

Advertisements