राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजस्थान के 3 जिलों में लॉरेंस गैंग के खिलाफ छापेमारी की है। श्रीगंगानगर, दौसा और हनुमानगढ़ के 13 से ज्यादा ठिकानों पर टीमें शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह पहुंची। जिन मामलों में यह कार्रवाई हुई है, उनमें आतंकी फंडिंग, अवैध हथियारों की सप्लाई और विदेशों से जुड़े हवाला नेटवर्क शामिल है।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया की श्रीगंगानगर में 11 इलाके में एनआईए की छापेमारी हुई। जिसमें अशोक नगर, पुरानी आबादी और पुलिस थाना रावला क्षेत्र शामिल है। एक टीम ने रावला मंडी थाना क्षेत्र के गांव 9 पीएसडी में जेल में बंद एक आरोपी साहिल के घर भी सर्च किया। उसके परिवार से पूछताछ की गई।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया-
पहली कार्रवाई कोतवाली इलाके में 20 मई 2025 को देवेंद्र भांभू, सुभाष और सतनाम को गिरफ्तार करने के मामले में की गई। इनके पास से 330 ग्राम हेरोइन, 4 विदेशी ग्लॉक पिस्टल (ऑस्ट्रिया निर्मित) 9 एमएम और एक विदेशी जिगना पिस्टल (तुर्की निर्मित) 30 बोर के साथ 29 कारतूस बरामद किए गए थे।
दूसरी कार्रवाई जवाहरनगर में 20 मई 2025 को सत्यनारायण मेघवाल और साहिल गोदारा को गिरफ्तार किया था। इनके पास से दो पिस्टल 9 एमएम, तीन कारतूस और 1.802 किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई थी।
दोनों मामलों में हुई थी पूछताछ दोनों मामलों में आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई थी। एनआईए, आईबी और अन्य एजेंसियों के साथ संयुक्त पूछताछ (जेआईसी) के दौरान एक और आरोपी राजन छजगरिया को गिरफ्तार किया था। इन्ही दोनों मामलों की जांच एनआईए ने अपने हाथ में ली थी।
वहीं, हनुमानगढ़ के संगरिया में भी गैंग से एक ठिकानों पर शुक्रवार सुबह-सुबह टीमों ने सर्च किया।
दौसा में 20 दिन में दूसरी बार रेड, गुर्गे की तलाश
दौसा के महुवा थाना क्षेत्र के सांथा गांव में भी गैंग से जुड़े शिवम की तलाश में टीम ने छापा मारा। एनआईए के डिप्टी एसपी एचए पटेल के नेतृत्व में टीम उसके घर पहुंची, लेकिन आरोप शिवम का नहीं मिला।
उसके पिता हरिफल मीणा से भी टीम ने पूछताछ की। शिवम की हवाला से जुड़े मामले में एनआईए को तलाश है। एनआईए ने 20 दिन पहले भी मेहंदीपुर बालाजी कस्बे (दौसा) की कई धर्मशालाओं में सर्च की कार्रवाई की थी।
एजेंसी ने कुख्यात गैंग से जुड़े एक बदमाश को पिछले दिनों जबरन वसूली, धमकी और हथियार तस्करी के मामले में डिटेन किया था। उससे बताया था कि उसने मथुरा-वृंदावन और मेहंदीपुर बालाजी समेत कई धार्मिक स्थलों पर फरारी काटी थी।
पंजाब-हरियाणा से जुड़े तार
NIA की शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि पंजाब और हरियाणा से जुड़े कई गैंगस्टर अब राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पनाह ले रहे हैं। श्रीगंगानगर की पाकिस्तान सीमा से निकटता के कारण यह इलाका आतंकी नेटवर्क की नजर में रहता है।
NIA की ओर से अभी तक इस रेड को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन स्थानीय पुलिस ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। पूरे जिले में इस कार्रवाई के बाद से खलबली मच गई है।