रतलाम। जयपुर में सीरियल ब्लास्ट की साजिश रचने के मामले में जेल में बंद कट्टरपंथी अल सुफ़ा के सदस्य आरोपित फिरोज खान पुत्र फकीर मोहम्मद सब्जीवाला निवासी रतलाम को जयपुर से एनआईए की टीम गुरुवार रात रतलाम लेकर पहुंची। उसे शुक्रवार सुबह साजिश रचने के मास्टरमाइंड आरोपित इमरान खान के जुलवानिया स्थित फार्म हाउस पर ले जाया गया जहां बैठकर साजिश रची गई थी।
फार्म हाउस पर उससे घटना स्थल की तस्दीक कराई गई तथा कुछ बिंदुओं पर पूछताछ की गई। वहीं उसे उसके घर भी ले जाया गया वहां उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की गई।
इसके बाद उसे स्टेशन रोड थाने ले जाया गया कुछ देर में रखने के बाद दोपहर में उसे एनआईए की टीम लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई।
उल्लेखनीय है कि 30 मार्च 2022 को राजस्थान के निंबाहेड़ा में राजस्थान पुलिस ने 12 किलो विस्फोटक सामग्री के साथ रतलाम के आरोपित जुबेर निवासी आनंद कॉलोनी, अल्तमस पुत्र बशीर खान और सरफुद्दीन उर्फ सेफुल्ला पुत्र रमजानी दोनों निवासी शेरानीपुरा को गिरफ्तार किया था।
पूछताछ के बाद उनके साथियों इमरान खान सहित सात ओर आरोपितों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया था। फिरोज फरार हो गया था। उसकी गिरफ्तारी पर लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
एक पहले पुलिस ने पकड़ा था
आरोपित फिरोज डेढ़ माह पहले रतलाम आकर अपनी बहन के घर छिपकर रह रहा था।
सूचना मिलने पर रतलाम पुलिस ने दो अप्रैल 2025 की सुबह उसकी बहन के घर दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया था।
इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी कर भगाने का प्रयास भी किया था।
इस मामले में उसके खिलाफ स्टेशन और थाने पर प्रकरण भी दर्ज किया गया था।
पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था।
बाद में उसे रतलाम जेल से भोपाल जेल शिफ्ट कर दिया गया था।
एक हफ्ते पहले एनआईए उसे भोपाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर जयपुर ले गई थी, जहां उससे उसके साथियों तथा अन्य बिंदुओं के बारे में पूछताछ की गई ।