Vayam Bharat

पश्चिमी सिंहभूम में NIA की टीम ने की छापेमारी, नक्सली फंडिंग को लेकर हो रही कार्रवाई

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मनोहरपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने नक्सली टेरर फंडिंग को लेकर छापेमारी की. एनआईए रांची की टीम गुरुवार के सुबह करीब सात बजे जोगेश्वर गोप उर्फ जोगी के ईट फैक्ट्री पहुंचकर लगभग 4 घंटे तक तलाशी ली. एनआईए की टीम जोगेश्वर गोप का आधार कार्ड, एक मोबाइल और कुछ कागजात अपने साथ लेकर गयी है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक एनआईए की टीम ने एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा और माओवादियों के फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के खिलाफ कार्रवाई की है. हालांकि एनआईए की टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है. लेकिन खबरे सामने आ रही है कि भाकपा माओवादियों को फंडिंग करने के मामले में छापेमारी की गई है.

एनआईए की टीम की छापेमारी के दौरान जोगेश्वर गोप मौजूद नही था. वह किसी अन्य मामले में चाईबासा कोर्ट में उपस्थित होने को चाईबासा गया हुआ था. जोगेश्वर गोप से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि मनोहरपुर थाना प्रभारी का भी उन्हें फोन आया था और मनोहरपुर आने को कहा है. एनआईए की टीम के मनोहरपुर के जोगेश्वर भट्ठा में छापेमारी की पुष्टि एसपी आशुतोष शेखर ने छापेमारी होने की पुष्टि की है. हालांकि छापेमारी किस मामले को लेकर की गई, इस बारे में उन्होंने कुछ नहीं कहा

बता दें कि कुछ दिनों पहले भी एनआईए की टीम पश्चिम सिंहभूम जिले से कई नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जानकारी के अनुसार इस बार भाकपा माओवादी नक्सली संगठन की फंडिंग को लेकर एनआईए की टीम जांच में जुटी है. बता दें कि पिछले सप्ताह एनआईए की टीम ने जेल में बंद गैंगस्टर अमन साहू के तीन ठिकानों पर भी छापेमारी की थी.

Advertisements