मणिपुर ड्रोन हमले में NIA का खुलासा, दिल्ली और हरियाणा से भेजे गए थे ड्रोन..

मणिपुर में हुए ड्रोन हमले पर NIA ने खुलासा किया है. दिल्ली और हरियाणा से भेजे गए ड्रोन से वहां हमला हुआ. दिल्ली के रमेश नगर और हरियाणा के रोहतक से ड्रोन भेजे गए थे. दिल्ली के मयंक शर्मा और रोहतक के विक्रम चौधरी ने मणिपुर में ड्रोन सप्लाई किए थे. पिछले साल सितंबर में मणिपुर में ड्रोन से हमला हुआ था. ड्रोन के ज़रिए यहां 40 बम फेंके गए थे. इस ड्रोन हमले में एक महिला की मौत हुई थी तो वहीं 6 साल की बच्ची भी घायल हुई थी.

Advertisement

मणिपुर के इतिहास में ये पहला मामला था जब हमले के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया गया. NIA जांच में सामने आया लैकांगबाम अल्बर्ट सिंह ने दिल्ली में मयंक और रोहतक के विक्रम से ड्रोन और बैट्री खरीदा था. मणिपुर की NIA कोर्ट में NIA ने अपनी इन्वेस्टीगेशन रिपोर्ट में खुलासा किया है.

ड्रोन से किया गया था बम हमला

मणिपुर के संघर्ष में कुकी उग्रवादियों ने मैतई समुदायों के गांवों पर बम से हमला किया था. यहां पर ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था. इंफाल पश्चिम जिले में सेजम चिरांग और पास के कोऊतरक में ड्रोन से हमलों के कारण तीन लोग घायल हो गए थे. घायलों में से एक की पहचान वाथम सनातोनबी देवी के रूप में हुई. ड्रोन से किए गए बम हमले के कारण उनके घर में काफी बड़ा होल हो गया था.

पूर्व सीएम के घर पर रॉकेट से किया था हमला

सितंबर 2024 के महीने में मणिपुर के पूर्व सीएम के घर पर भी हमला किया गया था. ये हमला रॉकेट से किया गया था. जिस समय पूर्व सीएम की छत पर हमला हुआ, उस समय उनके यहां धार्मिक समारोह की तैयारियां चलाई जा रही थीं. इस रॉकेट की चपेट में आने से वहां मौके पर काम कर रहे कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई.

Advertisements