सुपौल: थाना क्षेत्र के हुलास गांव में बालू लदे हाइवा ट्रक की टक्कर से एक बाइक पर सवार करीब 13 वर्षीया लड़की की मौत हो गई, जबकि बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर गंभीर रूप से घायल युवक को सिमराही रेफरल अस्पताल पहुंचाया जहां इलाजरत है. घटना बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस के आने पर उसका पुरजोर विरोध किया.
मृतका की पहचान किरण कुमारी के रूप में हुई है, जो सिमराही नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 रामपुर गांव निवासी सतेंद्र मंडल की पुत्री है.
बताया गया कि वह अपने चाचा मुकेश कुमार मंडल के साथ अमहा गांव किसी काम से गई थी और वापस अपने घर लौटने के क्रम में हुलास गांव स्थित हुलास त्रिवेणीगंज सड़क पर एक बालू लदे हाइवा ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. बाइक पर सवार लड़की ट्रक के नीचे आ गई, जिसे ट्रक ने रोंद दिया और उसकी मौत हो गयी. घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक भागने में सफल हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही लोगों का भीड़ घटना स्थल पर जमा हो गई. आक्रोशित लोग सड़क जाम कर पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. लोगों का कहना था कि प्रशासन की मिलीभगत से दर्जनों हाइवा ट्रक अवैध बालू का खनन करता है. रात दिन इस रास्ते से दर्जनों ट्रक बालू लेकर निकलता है और पुलिस कार्रवाई नहीं करती है. हादसे के घंटों बाद पुलिस टीम को घटनास्थल पर आते देख लोगों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित लोगों ने पुलिस का पुरजोर विरोध किया.
हालांकि बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से राघोपुर थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंच आक्रोशित लोगों को शांत करवाया. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया गया है. ट्रक को जब्त कर थाना लाया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.