डेढ़ करोड़ के इनामी नक्सली के नाम भतीजी का खत:बोली- घर लौट आओ बड़े पापा, आप से मिलने का बहुत मन कर रहा हैं

छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ लगातार एनकाउंटर चल रहा है। हाल ही में 10 करोड़ रुपए के इनामी नक्सली बसवा राजू के एनकाउंटर के बाद नक्सल संगठन में भी दहशत है। तेलंगाना कैडर के माओवादी और पोलित ब्यूरो मेंबर थिप्पारी तुरूपति उर्फ देवजी की भतीजी ने एक पत्र लिखा और हथियार डालने की अपील की है।

दरअसल, इटलू सुमा थिप्पारी ने पत्र में लिखा है कि, प्रिय बड़े पापा, आपको मेरा प्रणाम! मुझे हमेशा आपसे मिलने का मन करता है। पर दुर्भाग्यवश मुझे वह मौका कभी नहीं मिला। जब भी मैं मीडिया में आपके बारे में पढ़ती हूं, सुनती हूं तो मुझे डर लगता है। दर्द का एहसास होता है। हाल की घटनाओं को देखकर बहुत दुख भी होता है।दिल से चाहती हूं कि इन कठिन परिस्थितियों में आप घर वापस आ जाएं।

परिवार में ऐसे सदस्य भी हैं जो सालों से आपका इंतजार कर रहे हैं। हम सब आपका इंतजार कर रहे हैं। आप सोचें कि इतने सालों में क्या कठिनाइयां रही होंगी। आपने बहुत कुछ जीता है और किया है। पूरा परिवार आपका इंतजार कर रहा है। जल्दी घर लौट आइए।

Advertisements