मध्य प्रदेश छिंदवाड़ा जिले में बच्चों में किडनी फेलियर से हो रही मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है, क्योंकि पिछले लगभग 30 दिनों में यह आंकड़ा बढ़कर 9 तक पहंच गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार को भी इलाज के दौरान नागपुर में एक बच्चे की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 9 हो गई है।
परासिया एसडीएम ने भी किडनी संक्रमण से 9 बच्चों की मौत की पुष्टि की है। कल रात मोर डोंगरी के बच्चे की मौत हुई है। अब तक 1400 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई है। एसडीएम सौरभ कुमार यादव ने कहा विभाग लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी झोलाछाप से इलाज ना करवाएं। बच्चे के बीमार होने पर तुंरत प्रशासन को इसकी सूचना दें।
Advertisements