निशिकांत दुबे संसद की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मामले की स्थायी समिति का नेतृत्व करेंगे. टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा इस समिति में बतौर सदस्य शामिल की गई हैं. कंगना रनौत, जया बच्चन और इलैयाराजा भी इस पार्लियामेंट्री स्टैडिंग कमेटी में शामिल हैं.
दो दिन पहले संसद की 24 स्थायी समितियों (Parliamentary Standing Committees) का गठन हुआ, जिसमें पार्टी लाइन से परे कई प्रमुख नेताओं को महत्वपूर्ण भूमिकाएं सौंपी गईं. इनमें से एक संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति भी शामिल है. इस समिति में शामिल सदस्यों पर गौर करना बहुत ही दिलचस्प होगा. झारखंड के गोड्डा से चार बार के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की स्थायी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
वहीं पश्चिम बंगाल के नादिया जिले की कृष्णानगर सीट से तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को इस समिति में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. निशिकांत दुबे और महुआ मोइत्रा के बीच की अदावत किसी से छिपी नहीं है. अपने बेबाक बयानों के कारण चर्चा में रहने वाली बीजेपी सांसद कंगना रनौत भी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी पर गठित संसद की स्थायी समिति में बतौर सदस्य शामिल की गई हैं.