देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में भारत मंडपम में नीति आयोग की 10 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक हो रही है. 10वीं बैठक की थी विकसित राज्य के लिए विकसित भारत @2047 रखी गयी है. इस बैठक के जरिए भारत को आने वाले 25 सालों में एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में केंद्र और राज्य सरकारों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है. हालांकि इस बैठक से कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने दूरी बनाई है. बैठक में समयबद्ध लक्ष्यों वाले स्थानीय स्तर पर समावेशी दृष्टि दस्तावेज तैयार करने पर जोर दिया गया.
भारत मंडपम में होने वाली इस बैठक में जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला शामिल होने पहुंच चुके हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूरी बनाई है. सूत्रों की माने तो ममता ने पहले ही इस बैठक में शामिल न होने का फैसला ले लिया था. हालांकि शामिल न होने का कारण अब तक सामने नहीं आ पाया है.