Vayam Bharat

VIDEO: नितिन गडकरी चुनावी रैली में हुए बेहोश, शिंदे गुट के लिए कर रहे थे प्रचार, सेहत को लेकर खुद दिया अपडेट

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनावी रैली के दौरान बेहोश हो गए. वे यहां NDA की शिवसेना प्रत्याशी राजश्री पाटिल के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे. गडकरी बोल ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और वे बेहोश हो गए. मंच पर मौजूद लोग उन्हें अस्पताल ले गए.

Advertisement

घटना के कुछ देर बात नितिन गडकरी ने पोस्ट करके बताया कि वह स्वस्थ हैं. उन्होंने लिखा- रैली के दौरान गर्मी की वजह से असहज महसूस किया. लेकिन अब पूरी तरह से स्वस्थ हूं. अगली सभा में सम्मिलित होने के लिए वरूड के लिए निकल रहा हूं. आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद.

2018 में भी नितिन गडकरी महाराष्ट्र के अहमदनगर में एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर बेहोश हो गए थे. तब महाराष्ट्र के तत्कालीन राज्यपाल विद्यासागर राव भी मंच पर थे. उन्होंने ही उन्हें संभाला था. उनका शुगर लेवल कम होने की वजह से उन्हें चक्कर आ गया था. उन्हें मिठाई खिलाकर पानी पिलाया गया था. इसकी जानकारी खुद गडकरी ने एक पोस्ट में दी थी.

Advertisements