जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2025 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. एक बार फिर लेफ्ट गठबंधन (यूनाइटेड लेफ्ट) ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सेंट्रल पैनल की तीन अहम सीटों पर जीत हासिल की है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने संयुक्त सचिव (जॉइंट सेक्रेटरी) का पद अपने नाम किया है.
AISA के नीतीश कुमार बने प्रेसिडेंट
AISA-DSF गठबंधन के उम्मीदवार नीतीश कुमार (AISA) ने शानदार जीत के साथ अध्यक्ष पद (President) अपने नाम किया है. नीतीश को 1702 वोट मिले जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी शिखा (ABVP) को 1430 वोट मिले.
उपाध्यक्ष (Vice President) पद पर भी यूनाइटेड लेफ्ट की मनीषा (DSF) ने बाजी मारी. मनीषा को 1150 वोट मिले, जबकि एबीवीपी कैंडिडेट नितु को 1116 वोट मिले. महासचिव (General Secretary) पद के मुकाबले में मुन्तेहा फातिमा (DSF) ने यूनाइटेड लेफ्ट के लिए जीत दर्ज की. उन्हें 1520 वोट मिले, जबकि एबीवीपी के कुणाल राय को 1406 वोट प्राप्त हुए.
25 अप्रैल को हुए चुनावों में लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था और लगभग 5,500 छात्रों ने अपने वोट डाले थे.
संयुक्त सचिव पद पर ABVP का कब्जा
वहीं संयुक्त सचिव (Joint Secretary) पद पर ABVP को सफलता मिली. वैभव मीना (ABVP) ने 1518 वोट हासिल कर यह पद अपने नाम किया. काउंसिलर चुनावों में, एबीवीपी ने 42 में से 23 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. 1999 के बाद से यह एबीवीपी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.