Vayam Bharat

नीतीश कुमार होश में नहीं, उन्हें लोगों ने कैद कर लिया है, अधिकारी चला रहे हैं सरकार: तेजस्वी यादव

बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी लीडर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, “बिहार में कोई सरकार नहीं है, जो सरकार है उसको होश नहीं है. चिराग पासवान, जीतनराम मांझी या दोनों मुख्यमंत्री हों, पहले ये कहा करते थे कि मुख्यमंत्री जी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.” तेजस्वी ने आगे कहा, “बिहार में अब यह स्थिति आ गई है कि चर्चा करना पड़ेगा कि सरकार है भी या नहीं है. अगर है, तो माननीय मुख्यमंत्री जी को लीड करना चाहिए.”

Advertisement

‘रिटायर्ड अधिकारी चला रहे सरकार…’

पूर्व डिप्टी सीएम ने आगे कहा, “वो किसी भी मुद्दे पर जिम्मदारी नहीं ले रहे हैं. चंद रिटायर्ड अधिकारी और दिल्ली-पटना के कुछ नेता सरकार चला रहे हैं. उन लोगों को अपना देखना है, बीजेपी से तालमेल है.”

उन्होंने सूबे की सरकार पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि बिहार की जनता को छोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री न तो मीडिया से, न सदन के अंदर औ न ही बाहर, कहीं बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने केजरीवाल की चिट्ठी का जवाब भी नहीं दिया.

‘सच्चाई यही है…’

तेजस्वी यादव ने कहा, “नीतीश कुमार को इन लोगों ने कैद कर रखा है, सिर्फ चेहरे को आगे करके सरकार चलाई जा रही है. सच्चाई यही है, बिहार ऐसे ही चल रहा है.”

स्टूडेंट्स का मुद्दा उठाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “पेपर लीक हुआ है, तो पेपर सबका रद्द होना चाहिए. फिर से एग्जाम होना चाहिए. सिर्फ एक सेंटर का एग्जाम क्यों रद्द किया जाता है, जब शिकायतें हर जगह से आ रही है?”

Advertisements