बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बजट में राज्य के लिए छप्पर फाड़ घोषणाओं से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की तारीफ करते हुए कहा कि इससे बिहार के विकास को गति मिलेगी.
रिपोर्ट के मुताबिक जनता दल (यूनाइटेड) के सुप्रीमो ने बजट में राज्य के लिए की गई घोषणाओं जैसे मखाना बोर्ड और ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को बिहार की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला बताया उन्होंने कहा कि यह बजट प्रगतिशील और भविष्यन्मुखी है.
नीतीश ने पीएम मोदी को कहा- धन्यवाद
नीतीश कुमार ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं, यह बजट बिहार के विकास को और तेज गति देगा.’ मुख्यमंत्री ने कहा कि मखाना बोर्ड की स्थापना से राज्य में फॉक्सनट (मखाना) की खेती को बढ़ावा मिलेगा, जिसके लिए बिहार दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि इससे किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय में वृद्धि होगी.
केन्द्रीय बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है। केन्द्र सरकार का यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है। इस बजट के माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति…
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 1, 2025
ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से हवाई संपर्क को मजबूती
नीतीश कुमार ने कहा कि ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करेगा. इससे हवाई संपर्क में सुधार होगा और राज्य में अधिक अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की संभावना बढ़ेगी. वहीं उन्होंने पटना एयरपोर्ट के विस्तार के फैसले पर भी खुशी जताई.
आईआईटी-पटना के विस्तार से तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा
मुख्यमंत्री ने आईआईटी-पटना की क्षमता बढ़ाने के फैसले का भी स्वागत किया. उन्होंने कहा कि इससे राज्य में तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सुधार होगा और छात्रों को अधिक अवसर मिलेंगे. नीतीश कुमार ने संशोधित टैक्स स्लैब में बदलाव का भी स्वागत किया और कहा कि इससे मध्यम वर्ग को बहुत राहत मिलेगी.
विपक्ष ने उठाए सवाल
गौरतलब है कि बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं और इस बजट को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. विपक्षी दलों ने आरोप लगाए हैं कि बिहार में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार ने इस राज्य के लिए एकतरफा ऐलान किया है.