नीतीश राणा का तूफ़ानी शतक: 42 गेंदों में 100 रन, 15 छक्कों के बाद दिग्वेश राठी से हुआ विवाद

दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 एलिमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नीतीश राणा का बल्ला जमकर चला. साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के खिलाफ उन्होंने केवल 42 गेंदों में शतक ठोककर अपनी टीम को इस लीग के क्वालिफायर-2 में पहुंचा दिया. इस दौरान उन्होंने 15 छक्के ठोक दिए. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा ने मैच के दौरान किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और उनकी जमकर पिटाई की. इसी बीच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज के स्पिनर दिग्वेश राठी ने उनकी लड़ाई भी हो गई. इस दौरान मारपीट की भी नौबत आ गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

 नीतीश राणा ने खेली तूफानी पारी
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में पहले बल्लेबाज करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्ट दिल्ली लायंस ने 17 गेंद शेष रहते सात विकेट से मुकाबला जीत लिया. वेस्ट दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा ने केवल 42 गेंदों में शतक ठोककर इस मैच को बिल्कुल एकतरफा कर दिया. उन्होंने 55 गेंदों में 8 चौके और 15 छक्कों की मदद से नाबाद 134 रन बनाए.

इस दौरान उन्होंने साउथ दिल्ली के सभी गेंदबाजों की खूब पिटाई की. नीतीश ने दिग्वेश राठी के एक ओवर में लगातार 3 छक्के ठोक दिए. इस ओवर में दिग्वेश राठी ने 20 रन खर्च कर दिए. नीतीश राणा के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज क्रिस यादव 22 गेंदों में 1 चौका और 3 छक्कों की मदद से 31 रन बनाए. मयंक गोसाईं ने नाबाद 15 रन बनाए. साउथ दिल्ली की ओर से सुमित कुमार बेनीवाल ने दो विकेट हासिल किए. अमन भारती को एक विकेट मिला. इससे पहले साउथ दिल्ली के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग की.

साउथ दिल्ली के कप्तान ने ठोकी फिफ्टी

वेस्ट दिल्ली लायंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने अच्छी शुरुआत की. सलामी बल्लेबाज अंकुर कौशिक (16) और अनमोल शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई. इन दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 44 गेंदों पर 67 रन लिए. इसके बाद अंकुर कौशिक पवेलियन लौट गए. 76 के स्कोर पर टीम को दूसरा झटका कुंवर बिधूड़ी के रूप में लगा. वो केवल 6 रन ही बना पाए. इसके बाद अनमोल शर्मा भी आउट हो गए. अनमोल ने 39 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए.

इसके बाद कप्तान तेजस्वी दहिया और सुमित माथुर ने तेजी से रन बनाने शुरू किए और टीम को बड़े स्कोर तक ले गए. तेजस्वी दहिया ने 33 गेंदों में 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 60 रनों की शानदार पारी खेली. सुमित माथुर ने 26 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए. इनकी शानदार बल्लेबाजी की मदद से साउथ दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए. वेस्ट दिल्ली लायंस की ओर से ऋतिक शौकिन ने दो विकेट हासिल किए. शुभम दुबे, शिवांक वशिष्ट और अनिरुद्ध चौधरी ने एक-एक विकेट लिया. वेस्ट दिल्ली लायंस की बैटिंग के दौरान नीतीश राणा और दिग्वेश राठी की लड़ाई हो गई.

जब मैदान में भिड़ गए नीतीश राणा और दिग्वेश राठी

वेस्ट दिल्ली लायंस की पारी के दौरान कप्तान नीतीश राणा तेजी से रन बना रहे थे. उन्होंने साउथ दिल्ली के स्पिनर दिग्वेश राठी में तेजी से रन बनाए. इस दौरान उनके एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाए. इससे दिग्वेश राठी बौखला गए थे. इस दौरान दिग्वेश राठी गेंदबाजी करने के लिए आते हैं. नीतीश राणा स्ट्राइक पर थे.

दिग्वेश ने गेंदबाजी के लिए चले, लेकिन वो गेंद को हाथ से नहीं छोड़ा. इस गेंद पर नीतीश स्विप शॉट लगाना चाहते थे. अगली गेंद पर जैसे ही दिग्वेश गेंदबाजी करने वाले थे, वैसे ही नीतीश पीछे हट गए. इसके बाद दोनों में बहस शुरू हो गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisements
Advertisement