Vayam Bharat

‘नीतीश अब तीसरी बार नहीं करेंगे गलती’, बिहार CM पर केंद्रीय मंत्री मांझी ने किया बड़ा दावा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में तेजस्वी और लालू से मुलाकात के बाद एक बार फिर पाला बदलने के अटकलों पर विराम लगा दिया और कहा कि अब वो ये गलती कभी नहीं करेंगे. नीतीश के इस बयान के बाद इस पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री की सोच अच्छी है और वो अब कभी NDA छोड़ने की गलती नहीं करेंगे.

Advertisement

दरअसल, नीतीश कुमार ने आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा की मौजूदगी में एक कार्यक्रम में कहा कि मीडिया वाले कुछ भी चला रहे हैं. बीच में वो दो बार इधर-उधर हो गए थे लेकिन अब कभी RJD के साथ नहीं जाएंगे. नीतीश के इस बयान पर केंद्रीय सूक्ष्म लघु उद्योग मंत्री और पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि वो RJD के साथ जाकर जीवन में दो बार गलती कर चुके हैं, अब तीसरी बार यह गलती नहीं करेंगे.

बता दें की जीतन राम मांझी आज अलग-अलग कार्यक्रम में भाग लेने सासाराम पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार में परिपक्वता आई है. वह दो बार RJD के साथ जाकर खामियाजा भुगत चुके हैं, अब वह आगे कभी ऐसी गलती नहीं करेंगे, यह उनकी अच्छी सोच है और यह बात वो बार-बार दोहराते रहते हैं.

जीतन राम मांझी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कुशवाहा साथ आने की बात करते हैं और कहते हैं कि वह दोनों मिलकर दलितों अल्पसंख्यकों का कल्याण करेंगे, लेकिन वह सिर्फ थेथरई कर रहे हैं. जनता ने उन्हें कई सालों तक मौका दिया लेकिन आज भी दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक की स्थिति नहीं सुधरी है.

बता दें कि अभी हाल ही में नीतीश कुमार ने महीनों बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इसके बाद वो लालू यादव से मिलने अचानक राबड़ी आवास पहुंच गए थे. नीतीश के इस कदम से पटना से लेकर दिल्ली तक सरगर्मी तेज हो गई थी और राजनीतिक अटकलों का बाजार गर्म हो गया था. दावा किया जा रहा था कि नीतीश फिर से पाला बदल सकते हैं लेकिन नीतीश कुमार ने आज इस पर सबकुछ साफ कर दिया.

Advertisements