निवाड़ी: ई-स्कूटी में अचानक लगी आग, छात्रा ने कूदकर बचाई जान

निवाड़ी जिले में एक ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। पृथ्वीपुर तहसील के दुमदुमा गांव में क्रेशर के पास यह हादसा हुआ। स्कूटी सवार छात्रा ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना गुरुवार दोहपर की है।

पृथ्वीपुर से अपने घर लौट रही थी युवती

दुमदुमा निवासी राघवेंद्र यादव की बेटी पृथ्वीपुर से अपने घर लौट रही थी। गांव के पास पहुंचते ही स्कूटी से धुआं निकलने लगा। कुछ सेकेंड में ही स्कूटी में आग लग गई। छात्रा ने तुरंत स्कूटी से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।

आग में स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख

स्थानीय लोगों ने पानी और मिट्टी से आग बुझाने का प्रयास किया। आग इतनी तीव्र थी कि कोई स्कूटी के पास तक नहीं जा सका। आग में स्कूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

ईंधन रिसाव को आग लगने की संभावना

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट-सर्किट या ईंधन रिसाव को आग का संभावित कारण माना जा रहा है। पुलिस और ग्रामीणों ने लोगों से वाहनों की नियमित जांच और रखरखाव की अपील की है।

Advertisements
Advertisement