सुल्तानपुर : सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर अंतर्गत गोसैसिंहपुर में व्यापारी संतराम अग्रहरि की हत्या के पांच महीने बाद भी मुख्य आरोपी भाजपा नेता अर्जुन पटेल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अक्टूबर में हुई इस हत्या में कुल 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
जिनमें से 9 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. हालांकि, आधे से अधिक आरोपी अब जमानत पर बाहर आ चुके हैं. स्थिति और गंभीर तब हो गई जब जमानत पर छूटे एक आरोपी वारिस ने मृतक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में पुलिस में नया मामला दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी का कहना है कि न्यायालय में प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही गिरफ्तारी होगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा नेता का नाम केस से न तो निकाला गया है और न ही निकाला जाएगा. घटना के 13 दिन बाद योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर आर्थिक मदद प्रदान की थी.
उन्होंने दावा किया था कि योगी सरकार में अपराधियों की कोई जगह नहीं है और अपराधियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की जाएगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगी. लेकिन पांच महीने बीत जाने के बाद भी मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी न होना और आरोपी पक्ष द्वारा धमकियां दिया जाना सरकार के दावों पर सवाल खड़े करता है.