Vayam Bharat

चीन में न कार्ड चलता है, न कैश, न क्यूआर, सिर्फ हाथ दिखाएं और कट जाएगा पैसा

चीन तकनीक के मामले में हमेशा कुछ न कुछ नया और यूनिक काम करता रहता है. वहां के लोग अब शॉपिंग या कोई भी चीज खरीदने के लिए कैश या कार्ड तो दूर ऑनलाइन ट्रांजिक्शन तक नहीं करते. वहां सिर्फ अपना हाथ दिखाने से काम चल जाता है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें दिखाया गया है कि चीन अभी से 2050 के जमाने में चला गया है. वहां लोग पॉकेट में पैसा या वॉलेट लेकर नहीं चलते हैं. अगर किसी को कुछ खरीदारी करनी है और उसके बदले में पैसा देना है तो सिर्फ हाथ दिखाने से काम चल जाता है.

सिर्फ हाथ दिखाकर हो जाता है पेमेंट
चीन के दुकानों और शॉपर्स मार्ट्स में कार्ड स्वाइप या क्यूआर कोड इस्तेमाल करना अब पुराने जमाने की बात हो चुकी है. लोग यहां जी भरकर शॉपिंग करते हैं और फिर पेमेंट के वक्त काउंटर पर उन्हें सिर्फ अपना हाथ दिखाना पड़ता है और भुगतान हो जाता है.

 

कैसे होता है हाथ से भुगतान
इंस्टाग्राम पर @ranahamzasaif नाम के हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें बताया गया है कि सिर्फ अपना पंजा दिखाकर पेमेंट किया जा सकता है. वीडियो में एक शख्स बताता है कि आपको सिर्फ दुकान में अपना हाथ स्कैन करवाना होगा. इसके बाद आपके बैंक से जुड़े डिटेल्स उनके सिस्टम में फीड हो जाएंगे. आगे जब कभी भी उस दुकान से आपको खरीदारी करनी हो, आप बिना कार्ड या क्यूआर कोड के सिर्फ अपना हाथ स्कैन कर पेमेंट कर सकते हैं. पूरे चीन में उस स्टोर के किसी भी ब्रांच में आप इस तरह से पेमेंट कर सकते हैं.

स्कैन करवाकर रजिस्टर्ड करवाना होता है हाथ
वीडियो में जानकारी दी गई कि हाथ दिखाकर पेमेंट करने के लिए बस आपको स्टोर्स में अपने हाथ स्कैन करवाने होते हैं. इससे आपकी डिटेल्स रजिस्टर्ड हो जाती है. ऐसे में फोन नहीं भी रहने पर बिना क्यूआर कोड इस्तेमाल किये आसानी से भुगतान किया जा सकता है.

लोगों ने किये मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आई है. एक यूजर ने लिखा है – इंडिया में तो हमारे नाम से उधार ही मिल जाता है. दूसरे यूजर ने लिखा है हमारे यहां अंगूठा लगाकर पेमेंट हो जाता है, ये कोई नई बात नहीं. इसके अलावा भी कई लोगों ने बहुत ही दिलचस्प टिप्पणियां की है.

Advertisements