वीकेंड पर गाड़ियों की नो एंट्री: कहां पार्क होंगे वाहन? महाकुंभ यात्रियों के लिए जरूरी अपडेट..

12 फरवरी माघी पूर्णिमा के अवसर पर दोपहर 12 बजे तक करीब 1.60 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. बुधवार को सुबह से ही पवित्र स्नान शुरू हो गया. माघी पूर्णिमा स्नान के साथ ही महीने भर चलने वाला कल्पवास भी आज खत्म हो जाएगा और करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से विदा होने लगेंगे. प्रशासन ने श्रद्धालुओं से यातायात नियमों का पालन करने और अधिकृत पार्किंग स्थलों का ही उपयोग करने का अनुरोध किया है. लाखों श्रद्धालु जहां संगम तट पर डुबकी लगाने के लिए जा रहे हैं, वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बयान में कहा कि दोपहर 12 बजे तक 1.59 करोड़ लोग त्रिवेणी संगम और अन्य घाटों पर स्नान कर चुके थे. हेलीकॉप्टर से श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई.

Advertisement

शनिवार-रविवार को सभी गाड़ियों पर रोक

वहीं ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला प्रशासन ने शनिवार और रविवार के लिए सभी तरह के वाहन पास निरस्त कर रखे हैं. यानी अगर कोई यह सोच रहा है कि उन्होंने अपनी गाड़ी का पास बनवा रखा है और प्रयागराज आने पर उनकी गाड़ी को शहर में और मेला क्षेत्र में एंट्री मिल जाएगी तो उन्हें न सिर्फ निराश होना पड़ेगा, बल्कि भारी मुसीबत भी झेलना पड़ सकती है. कारण, किसी भी तरह के पास वीकेंड्स यानी शनिवार और रविवार को मान्य नहीं होंगे. इन दिनों पर सभी तरह के वीआईपी मूवमेंट पर रोक है. कोई भी VIP एस्कॉर्ट गाड़ियों और सायरन के साथ वह संगम नोज पर नहीं आ सकता. ऐसे में अगर आप भी वीकेंड पर महाकुंभ आने का प्लान बना रहे हैं तो आपको गाड़ियां प्रशासन की पार्किंग में बाहर ही पार्क करनी पड़ेंगी और यहां से पैदल चलकर जाना होगा.

श्रद्धालु यहां पार्क करें अपने-अपने वाहन

यह सुविधा सिर्फ देश के कुछ बेहद ही बड़े VVIP के लिए अरेल घाट पर निश्चित की गई है, जहां के 5 नंबर घाट पर सुविधाएं दी जाती हैं. कुछ पार्किंग हैं, जहां बाहर से गाड़ियों से आने वाले लोग अपनी पार्किंग कर सकते हैं. बेला कछार पार्किंग और फाफामऊ पार्किंग लखनऊ साइड से आने वाली गाड़ियों के लिए हैं. वहीं कानपुर साइड से आने वालों नेहरू पार्किंग बनाई गई है. झूंसी-वाराणसी साइड से आने वालों के लिए अन्दवा पार्किंग बनाई गई है. मध्य प्रदेश की तरफ से आने वालों के लिए नैनी पार्किंग बनाई गई है. यहां कुल 102 पार्किंग है.

निर्धारित पार्किंग में ही पार्क करें गाड़ियां: डीएम

मेला क्षेत्र डीएम विजय किरण आनंद ने आजतक को बताया कि वीकेंड पर भीड़ बढ़ने से पार्किंग में समस्या आई थी, लेकिन अब पर्याप्त पार्किंग की व्यवस्था हो गई है. हमारे पास पांच लाख की पार्किंग क्षमता है, जिसमें रोजाना डेढ़-दो लाख गाड़ियां अब पार्क हो रही हैं. मुख्य स्नान और वीकेंड पर 2 से 3 लाख गाड़ियां आसानी से पार्क हो सकती हैं. आने वाले लोग सिर्फ प्रशासन के द्वारा निर्धारित पार्किंग में ही अपनी गाड़ियां पार्क करें. हमने पार्किंग की व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं. हमारी टीम ने पार्किंग क्षेत्रों को व्यवस्थित करने और यातायात को सुगम बनाने के लिए काम किया है.

वीकेंड पर बड़ी संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

यूपी सरकार की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते शुक्रवार यानी 7 फरवरी को 84 लाख 7 हजार से ज्यादा लोगों ने स्नान किया. लेकिन अगले दिन यानी शनिवार 8 फ़रवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा 1 करोड़ 22 लाख रहा. वहीं, रविवार 9 फरवरी को ये आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 47 लाख हो गया. फिर सोमवार 10 फरवरी को स्नान करने वालों का आंकड़ा गिरकर 99 लाख 80 हजार पर आ गया.

योगी सरकार ने 45 दिन के पूरे महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद जताई थी लेकिन अभी महाकुंभ का 1 महीना भी पूरा नहीं हुआ और माघी पूर्णिमा के पहले ही यानी 11 फरवरी को ही 40 करोड़ से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुंच चुके हैं. 11 फरवरी को रात 8 बजे तक का जो आंकड़ा सरकार ने जारी किया, उसके मुताबिक 44 करोड़ 70 लाख श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं.

वीकेंड पर दिल्ली-NCR से अधिक संख्या में पहुंच रहे लोग

मेला प्रशासन का कहना है कि वीकेंड में सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर से लोग आ रहे हैं. यही वजह है कि कानपुर से प्रयागराज आने वाली सड़क पर सबसे लंबा जाम मिल रहा है. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा- पंजाब से आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु शुक्रवार से रविवार के बीच यात्रा कर रहे हैं. इसमें ज्यादातर लोग शुक्रवार को ऑफिस का काम निपटाकर प्रयागराज के लिए निकल पड़ते हैं. प्रयागराज में घुसने वाले सभी मार्गों के किनारे बड़ी-बड़ी पार्किंग बनाई गई हैं. वाहन शहर में न घुसें और शहर के किनारे पार्क हों, इसकी व्यवस्था की गई है.

Advertisements