भारत पाकिस्तान के बीच लगभग 18 दिन भारी तनाव देखने को मिला. 10 मई को सीजफायर के ऐलान के बाद अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं. जम्मू-कश्मीर और इंटरनेशनल बॉर्डर से लगे अन्य इलाकों में बीती रात शांतिपूर्ण रही है. पिछले कई दिनों बाद ऐसा हुआ जब किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. भारतीय सेना की तरफ से ये जानकारी सामने आई है.
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव देखने को मिल रहा था. हर रोज किसी न किसी क्षेत्र में गोलीबारी या फिर पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी. सेना की मानें तो पिछले करीब 19 दिन बाद इतनी शांति वाली रात निकली है. जब किसी भी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है. भारतीय सेना ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया. इस ऑपरेशन में पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए.
सीजफायर के बाद शांति बहाल
भारत और पाकिस्तान के बीच 18 दिन तनाव भरे थे, इसके अलावा करीब 5-7 दिन तक दोनों देशों के बीच संघर्ष देखने को मिला. ये संघर्ष ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुरू हुआ था. इसमें पाकिस्तान की तरफ से भारत पर कई हमलों की नाकाम कोशिश की गई. इसका भारत ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया और कई एयरबेस पर एयर रडार सिस्टम तबाह कर दिए. दोनों के बीच बढ़ते तनाव के बाद 10 मई को सीजफायर का ऐलान किया गया.
आज होगी दोनों देशों के बीच बातचीत
10 मई को पाकिस्तान के DGMO ने भारत के डीजीएमओ को फोन कर शांति की बात की थी. इसके बाद ही सीजफायर की बात आगे बढ़ी और बाद में अमेरिका ने इसका ऐलान कर दिया. तय हुआ था की 12 तारीख को दोनों देश इस मामले पर बातचीत करेंगे. आज भारत और पाकिस्तान के DGMO (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच बातचीत भी होनी है. इस बातचीत पर दुनियाभर की निगाहें टिकी हुई हैं.