Vayam Bharat

कोई भी लक्ष्य इंसान के संघर्ष से बड़ा नहीं: पेंड्रा के शौर्य ने नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में बनाई जगह

 

Advertisement

गौरेला पेंड्रा मरवाही : जिले के शौर्य फरमानिया ने अपने संघर्ष और मेहनत से एक नई मिसाल पेश की है. उन्होंने भोपाल में आयोजित 67वीं नेशनल शूटिंग प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए नेशनल और इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया है.

पेंड्रा के निवासी शौर्य फरमानिया ने उत्तराखंड की ओर से प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 608 अंक हासिल कर नेशनल और इंडियन टीम ट्रायल के लिए क्वालीफाई किया. यह प्रतियोगिता मध्यप्रदेश के भोपाल में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की गई थी. शौर्य ने दिल्ली में नेशनल प्री- क्वालीफाई करने के बाद भोपाल में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह बनाई.

शौर्य ने देहरादून स्थित स्नाइपर शूटिंग एकेडमी में 4 महीने का प्रशिक्षण लिया, जहां उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपनी कड़ी मेहनत को साबित किया. शौर्य फरमानिया, समाजसेवी और व्यवसायी सत्यप्रकाश फरमानिया के पोते और भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष रितेश फरमानिया के सुपुत्र हैं. उनकी इस उपलब्धि ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे नगर को गर्व महसूस कराया है.

Advertisements