सहारनपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में इन दिनों “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान तेजी से चलाया जा रहा है. यातायात नियमों का पालन कराने और सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों पर सख्ती बरत रही है. अभियान के तहत पिछले 48 घंटों में पुलिस ने करीब 900 चालान जारी किए हैं. यह साफ संदेश है कि सड़क पर लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई केवल चालान तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों को नियमों का पालन करने की आदत डालना भी मकसद है. सोशल मीडिया और मैदानी स्तर पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
पुलिस की ओर से हेलमेट के महत्व और यातायात सुरक्षा के बारे में पोस्ट, वीडियो और अपील जारी की जा रही हैं. पेट्रोल पंपों पर भी सख्ती की जा रही है बिना हेलमेट वाले चालकों को ईंधन देने से मना किया जा रहा है. एसपी सिटी वियोम बिंदल ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में “नो हेलमेट, नो फ्यूल” अभियान पूरे जनपद में लागू है. इसके तहत हेलमेट न पहनने वाले चालकों के चालान किए जा रहे हैं और उन्हें हेलमेट लगाने की सख्त सलाह दी जा रही है.
उन्होंने कहा कि सहारनपुर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार इस अभियान के बारे में जागरूक किया जा रहा है. बीते दो दिनों में लगभग 900 लोगों के चालान किए गए हैं. एसपी सिटी ने जनपद के सभी निवासियों से अपील की कि वे हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, ताकि अपनी और दूसरों की जान सुरक्षित रख सकें.