Vayam Bharat

इलाज तक का पैसा नहीं, अब विनोद कांबली पर फैला इतना बड़ा झूठ, पत्नी को करना पड़ता है ये सब

‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त और पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली इन दिनों आर्थिक तंगी के साथ ही बीमारी से भी जूझ रहे हैं. 52 वर्षीय कांबली पिछले लंबे समय से बीमार हैं. उनकी हालत काफी खराब हो चुकी है. उनका चलना फिरना तक मुश्किल हो गया है. ऐसे मुश्किल समय में विनोद के पास आय के स्त्रोत भी नहीं है. वे BCCI से हर महीने मिलने वाली पेंशन पर डिपेंड है. ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि उनके इलाज का खर्च आखिर कौन उठाता है. खबरें यह भी है कि उनके ऊपर होम लोन भी है. लेकिन सच्चाई क्या है आइए जानते हैं.

Advertisement

कांबली की पत्नी को करने पड़ते हैं ये सब काम

भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली के इस बुरे समय में उनका परिवार उनके साथ हैं. कांबली मुंबई में अपने परिवार के साथ रहते हैं. फैमिली में पत्नी एंड्रिया हेविट एक बेटी और एक बेटा हैं. इन मुश्किलों हालातों में एंड्रिया अपने पति का अच्छे से ख्याल रखती हैं. वे कांबली को अपनी गाड़ी से अस्पताल भी ले जाती हैं.

सचिन भी करते हैं मदद

एक समय था जब विनोद कांबली के पास करोड़ों की संपत्ति थी और वे लग्जरी लाइफ जीते थे. लेकिन अब कांबली के पास अपने इलाज तक के पैसे नहीं हैं. उनके कुछ दोस्त मिलकर उनके इलाज का खर्च उठाते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कांबली की मदद करने वालों में सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं. वहीं BCCI से मिलने वाली पेंशन के चलते विनोद और उनकी फैमिली को आसानी हो जाती है.

कांबली पर कोई होम लोन नहीं

कांबली जिस घर में रह रहे हैं उसमें वे 2010 में शिफ्ट हुए थे. तब इस घर की कीमत दो करोड़ रुपये थी. जबकि आज इसकी कीमत 8 करोड़ रुपये है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विनोद कांबली पर होम लोन भी है. उन्होंने DNS बैंक से 55 लाख रुपये का होम लोन लिया था. हालांकि अब रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि कांबली पर कोई होम लोन नहीं है. यह महज सोशल मीडिया और खबरों में फ़ैल रही अफवाह है. इसके अलावा उन पर गाड़ी का लोन होने का दावा भी किया गया था.

 

Advertisements