Left Banner
Right Banner

‘बिहार में किसी भी पोलिंग बूथ पर 1200 से अधिक वोटर नहीं, कलरफुल होगी प्रत्याशियों की फोटो’, बोले CEC ज्ञानेश कुमार

चुनाव आयोग ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट कर दिया है कि 22 नवंबर को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है और इससे पहले चुनाव संपन्न हो जाएंगे. प्रेस वार्ता की शुरुआत में उन्होंने कहा कि बिहार में सफलता के साथ SIR की प्रक्रिया पूरी हुई है. इसके लिए उन्होंने एसआईआर के जरिए वोटर लिस्ट को शुद्ध करने वाले BLO का धन्यवाद किया.

मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता को संबोधित कर कहा, आने वाले इस चुनाव में जो चुनाव आयोग ने नई पहल शुरू की है, वह अब पूरे देश भर में भी लागू होंगी. बिहार में 243 विधानसभा सीटें हैं. बिहार के विधानसभा की कालावधि 22 नवम्बर तक समाप्त हो रही है और उसके पहले ही चुनाव संपन्न होंगे.

चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों से बिहार में है. इस दौरान हमारी टीम ने पटना में राजनीतिक दलों, प्रशासनिक चुनाव अधिकारियों, राज्य के सर्वोच्च प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों, मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), विशेष पुलिस नोडल अधिकारी (एसपीएनओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं.

किसी भी बूथ पर नहीं होंगे 1200 ज्यादा वोट

 

उन्होंने कहा कि BLO जब मतदाता के पास जाए तो मतदाता उन्हें अच्छे से पहचान पाए, इसके लिए उनके लिए भी ID कार्ड शुरू किए गए हैं.  अब पोलिंग बूथ के बाहर मोबाइल जमा कर वोट देने की सुविधा की गई है. इससे पहले मोबाइल घर या कहीं और छोड़कर आना होता था. सीईसी ने बताया कि अब बिहार के अलावा देश के किसी भी बूथ पर 1200 से ज्यादा वोटर नहीं होंगे.

पोलिंग स्टेशन की होगी 100% वेब कास्टिंग

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, बिहार में वन स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म भी बिहार में लागू कराया जाएगा. बूथ से 100 मीटर की दूरी से हर प्रत्याशी अपने एजेंट को लगा सकते हैं. 100% वेब कास्टिंग हर पोलिंग स्टेशन पर की जाएगी. इससे पहले कम से कम 50 प्रतिशत या  60% बूथों पर वेबकास्टिंग होती थी. EVM पर जो बैलेट पेपर होते हैं वो ब्लैक एंड व्हाइट होती थी, जिससे पहचान में दिक्कत होती है. इसलिए बिहार के चुनाव से अब सीरियल नंबर का फ़ॉन्ट और प्रत्याशियों की रंगीन फोटो (कलरफुल) होगा.

चुनाव खत्म होने के बाद दी जाएंगी कई जानकारी

सीईसी ने बताया कि अब पोस्टल बैलेट की गिनती EVM के आखिरी दो राउंड से पहले होगी. साथ ही चुनाव खत्म होने के बाद कितने लोगों ने वोट किया, कितनी महिलाओं ने वोट किया, कितने प्रतिशत मतदान रहा. इस बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

डिजिटल इंडेक्स कार्ड चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिन में सबको मिल जाएगा. 17 बड़े फैसले चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लागू किए जाएंगे.

Advertisements
Advertisement