स्वतंत्रता दिवस कार्ड में महिला पार्षद का नाम नहीं:कांग्रेस पार्षदों ने किया विरोध तो CMO हुए नदारद

छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के पिथौरा नगर पंचायत में स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर विवाद खड़ा हो गया। आमंत्रण कार्ड में वार्ड नंबर- 11 की कांग्रेस पार्षद अनामिका शर्मा का नाम नहीं छापा गया। जिसके बाद कांग्रेस पार्षदों ने मौके पर जमकर नारेबाजी की। विरोध होता देख CMO मौके से भाग निकले। इस पूरे मामले में बीजेपी विधायक ने सीएमओ के ट्रांसफर का आश्वासन दिया है।

दरअसल, सीएमओ बिरजू सोनवेर ने स्वतंत्रता दिवस के लिए आमंत्रण कार्ड छपवाया था। इसमें 14 पार्षदों के नाम और उनके ध्वजारोहण स्थल का उल्लेख था। लेकिन अनामिका शर्मा का नाम और ध्वजारोहण स्थल नहीं दिया गया। सुबह 10 बजे जब यह बात सामने आई, तो कांग्रेस के पार्षद शहीद भगत सिंह खेल मैदान पहुंचे।

इनमें वार्ड- 1 के प्रफुल्ल राजपूत, वार्ड-2 के टेकलाल साहू, वार्ड- 8 की हेमलता निषाद, वार्ड- 10 के प्रतिनिधि राजू सिन्हा और वार्ड-11 की अनामिका शर्मा शामिल थीं। सभी ने जमकर सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताया। नारेबाजी सुनकर बसना विधायक संपत अग्रवाल उनके पास आए।

पार्षदों ने सीएमओ पर महिला पार्षद की उपेक्षा का आरोप लगाया। जिस पर विधायक ने सीएमओ को बुलाया, लेकिन वह मौके से भाग निकला था। विधायक ने कहा कि सभी पार्षद सम्माननीय हैं। किसी की भी उपेक्षा निंदनीय है। उन्होंने सीएमओ का ट्रांसफर कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद कांग्रेसी पार्षद शांत हुए

वहीं जब इस पूरे मामले में सीएमओ बिरजू सोनवेर का पक्ष जानने के लिए उन्हें कॉल किया गया, तो उन्होंने कॉल रिसीव नहींकिया।

 

 

Advertisements
Advertisement