चीन के बाद भारत में दस्तक देने वाले HMPV पर विश्व स्वास्थ्य संगठन का पहला रिएक्शन सामने आया है. WHO ने इसे साधारण वायरस बताया है. संगठन की ओर से कहा गया है कि HMPV यानी ह्यूमन मेटाप्न्यूमोवायरस नया नहीं है, 2001 में ही इसकी पहचान कर ली गई थी. यह लंबे समय से लोगों के बीच मौजूद है जो सर्दी के मौसम में बढ़ता है.
चीन में हाल ही में HMPV के कई केस सामने आए थे, इसके बाद भारत में भी इसके मरीज मिलने लगे थे. ऐसे में लोगों की चिंता बढ़ गई थी. तरह-तरह के कयास लगाए जाने लगे थे कि कहीं ये वायरस भी कोरोना की तरह तबाही न मचा दे. हालांकि पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने लोगों ने पैनिक न होने की अपील की थी. अब WHO ने भी ये साफ कर दिया है.
WHO ने क्या कहा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि HMPV कोई नया वायरस नहीं है, 2001 में ही इसकी पहचान कर ली गई थी और ये लोगों के बीच लंबे समय से मौजूद है. यह एक कॉमन वायरस है जो सर्दी ओर बसंत के सीजन में फेलता है. इसमें श्वसन संबंधी और सामान्य जुकाम जैसी शिकायत हो सकती है.
भारत में मिल चुके हैं नौ केस
देश में HMPV के अब तक नौ केस सामने आ चुके हैं, बुधवार को महाराष्ट्र में सुबह नौवां केस सामने आया था जहां हीरानंदानी अस्पताल में 6 माह की बच्ची में ये संक्रमण मिलता था. इससे पहले नागपुर में भी दो मामले सामने आए थे. इस वायरस का पहला मामला कर्नाटक में सामने आया था. वहां इसके दो 2 मामले, तमिलनाडु में 2 मामले और पश्चिम बंगाल और गुजरात में एक-एक मामला सामने आया था.