छत्तीसगढ़ में नहीं टूटेगा किसी का मकान, सबको मिलेगा पट्टा: साय

बिलासपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तिफरा में की गई विजय संकल्प सभा में उपस्थित मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसी का मकान नहीं टूटेगा. उन्होंने शुक्रवार की शाम को कहा कि सबको पट्टा दिया जाएगा.

Advertisement

केंद्र और राज्य में आप लोगों के सहयोग एवं आशीर्वाद से डबल इंजन की भाजपा सरकार स्थापित है. अब आप लोगों का दायित्व है कि स्थानीय स्तर पर हो रहे नगरीय निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत के साथ विजयी बनाएं.

उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद अभी तक सात हजार करोड़ से भी अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है. आप सभी के आशीर्वाद से छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सांसद भारतीय जनता पार्टी के चुनकर केंद्र में भेजे गए हैं.

इनमें से इकलौते सांसद तोखन साहू को केंद्र सरकार में नगरीय निकाय का राज्यमंत्री बनाया गया है. उन्होंने लोगों को आह्वान किया कि अब आप लोगों का दायित्य है कि बिलासपुर नगर निगम के स्थानीय चुनाव में मेयर प्रत्याशी पूजा विधानी के नेतृत्व में स्थानीय सरकार बनानी है. सभी वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों को विजय दिलाने सभी अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करें.

कांग्रेस ने भ्रष्टाचार कर की पैसों की बंदरबांट

सीएम साय ने कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने जनता से किए गए अपने वादों को पूरा नहीं किया. जनता से विश्वासघात कर भ्रष्टाचार कर पैसों की बंदरबांट की.

शराब घोटाला, कोयला, चावल एवं पीएससी में घोटाला किया. ये सभी आरोपित जांच के बाद अब जेल में हैं. राज्य की जनता में मामले उजागर होने पर आक्रोश था और उन्होंने भ्रष्टाचारी सरकार को बेदखल कर दिया. मोदी की गारंटी सांय-सांय पूरी हो रही है.

हमने सभी वादों को पूरा किया- साय

18 लाख लोग कांग्रेस शासन में आवास से वंचित हो गए, उसे अब स्वीकृति प्रदान कर दी है. इसके अतिरिक्त और भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। हमने किसानों से किए सभी वादे पूरे कर दिए. प्रदेश में 27 लाख किसानों की बकाया राशि 12 हजार करोड़ भी उनके खातों में जमा की जा रही है.

13 महीनों में महतारी वंदन योजना की राशि माता बहनों के खाते में जमा कर दिए गए हैं. प्रदेश में 20 लाख से अधिक लोगों ने अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन किए हैं. पांच लाख 62 हजार भूमिहीन कृषकों को 10 हजार रुपये का अनुदान दिया गया है. इसी प्रकार नजूल भूमि पर वर्षों से काबिज लोगो के लिए नया कानून लाकर उन्हें मालिकाना हक दिलाएंगे.

सीएम विष्णुदेव साय ने किया ये दावा

सीएम ने दावा किया कि अब तक 30 से ज्यादा वार्ड और एक नगर पंचायत बीजेपी निर्विरोध जीत चुकी है. सीएम साय ने दावा किया कि प्रदेश के जिन 10 नगरीय निकाय में चुनाव हो रहा है, सभी में जीतेंगे. यह भी दावा किया है कि 49 नगर पालिका और 114 नगर पंचायत में भाजपा भारी मतों से जीत दर्ज करने जा रही है.

Advertisements